मिसाइल मैन को याद कर आतंकवाद मिटाने की ली गई शपथ

मिसाइल मैन को याद कर आतंकवाद मिटाने की ली गई शपथ
कानपुर -भारत की एकता अखण्डता के साथ तकनीकी रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान करने वाले पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को प्रथम पुण्य तिथि पर याद किया गया।इस दौरान बच्चों ने आतंकवाद मिटाने के लिए शपथ भी ली।इसके साथ चाचा कलाम की कई पुस्तकों का भी वितरण किया गया।युग दधीचि देहदान संस्थान के तत्वाधान में मिसाइल मैन डा. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की प्रथम पुण्यतिथि पर टाटमिल चौराहा स्थित मंदिर-मस्जिद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि महापौर जगतवीर सिंह द्रोण ने कलाम के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि कलाम साहब ने सदैव देश की गरिमा व अखंडता के लिए काम किया है। यही नहीं उन्होंने तकनीक के क्षेत्र में भी भारत को बुलंदियों तक पहुंचाया है।आज उन्ही की देन है कि भारत एटॉमिक  क्षेत्र में विश्व परिदृश्य में अपनी धाक जमा बैठा है।द्रोण ने कहा कि वैज्ञानिक होते हुए भी उन्होंने राष्ट्रपति का पद भी जिम्मेदारी से निर्वहन किया है। ली गई शपथ- मुस्लिम धर्म गुरूओं व हिन्दू धर्म गुरूओं ने स्कूली छात्रों को अपने-अपने धर्म के अनुसार मंदिर मस्जिद में आतंकवाद को मिटाने के लिए शपथ दिलाई। इसके अलावा चाचा कलाम की कई पुस्तकों का छात्रों के बीच वितरण भी किया गया। जिसमें छात्रों ने कलाम की पुस्तक अग्नि की उड़ान को सबसे ज्यादा पसंद किया। इस मौके पर- शहर काजी, जनबा आलम रजा नूरी, स्वामी विनय स्वरूप, विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, जमाल अहमद, शेष नारायण त्रिवेदी, मनोज सेंगर, रविकांत तिवारी, बलबीर सिंह यादव आदि मौजूद रहें।

Share this story