अब सूरज की किरणे करेंगी पीने के पानी को साफ़

अब सूरज की किरणे करेंगी पीने के पानी को साफ़
नई दिल्ली -पीने के पानी की कमी को देखते हुए भरपूर मात्र में उपलब्ध सोलर पावर का इस्तेमाल पानी को साफ़ करने और पीने लायक बनाने में उपयोग किया जा सकता है वैज्ञानिकों ने पीने के पानी को कम समय में साफ करने के लिए एक नया तरीका ढूढ़ निकाला है। वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर श्रीकांत सिंगामनेई के अनुसार इस नये तरीके में ग्राफीन ऑक्साइड और सूरज की रौशनी का प्रयोग कर के पानी को साफ किया जा सकेगा। अगर यह तरीका पूरी तरीके से सफल रहा तो यह भारत जैसे देशों के लिए काफी कारगर साबित होगा। भारत जैसे देश जहां पर्याप्त सूरज की रौशनी है वहां गंदे पानी को सूर्य के प्रकाश के माध्यम से वाष्पित कर शुद्ध जल प्राप्त किया जा सकेगा। इस नये प्रयोग में बैक्टीरिया उत्पादित सेल्युलोज़ और ग्राफीन ऑक्साइड का प्रयोग कर द्विस्तरीय परत बनाने में मदद मिलेगी जो उष्मा कम होने के दौरान वाष्पित जल को तेजी से एकत्र करने का काम करेगा। - इस प्रक्रिया में प्रयोग होने वाला सेल्युलोज और ग्राफीन ऑक्साइ़ड काफी आसानी से व सस्ती दरों में उपलब्ध है। जिससे पानी साफ करने में पहले की अपेक्षा कम खर्च आयेगा।

Share this story