अब जनता से सीधे फीडबैक प्राप्त करेंगे अधिकारी

अब जनता से सीधे फीडबैक प्राप्त करेंगे अधिकारी
मुख्य सचिव सहित शासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी जनपद गाजीपुर में औचक निरीक्षण कर रहे हैं लखनऊ: मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने अधिकारियों को विकास कार्याें एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की स्थिति को परखने के लिए जनपदों में आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में मुख्य सचिव श्री दीपक सिंघल सहित शासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी आज जनपद गाजीपुर में विकास कार्याें का आकस्मिक निरीक्षण कर रहे हैं। यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को विकास कार्याें तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत परखने तथा इस सम्बन्ध में जनता से सीधे फीडबैक प्राप्त करने के लिए औचक रूप से स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से यह भी अपेक्षा की है कि वे सरकारी सेवाओं के संचालन का जायजा ले। सरकारी अस्पतालों में डाॅक्टरांे सहित अन्य स्टाफ की उपस्थिति, बिजली की आपूर्ति सहित विभिन्न कार्याें की गहन समीक्षा करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि अधिकारीगण इस बात की भी सीधी जानकारी हासिल करें कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का कितना लाभ जरूरतमन्दों को मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद भ्रमण के दौरान शांति-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण की स्थिति की भी गहन समीक्षा की जाए। उन्होंने कार्य में उदासीनता बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में प्रमुख सचिव गृह श्री देबाशीष पण्डा, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय अग्रवाल तथा पुलिस महानिदेशक श्री जावीद अहमद भी मुख्य सचिव के साथ जनपद गाजीपुर में आकस्मिक निरीक्षण कर रहे हैं।

Share this story