लापरवाही बैंक की और लूट लिए गए दिनदहाड़े 4 लाख

लापरवाही बैंक की और लूट लिए गए दिनदहाड़े 4 लाख
गोंडा ब्रेकिंग:- सुरक्षा की जिम्मेदारी जैसे पुलिस पर ही थोप दी गई हो लापरवाही बैंक की और परेशानी पुलिस की बढ़ी जिस तरह से खुलेआम दिनदहाड़े लूट की गई उससे यह तो साफ़ है की लूटने वाले बैंक की लापरवाह कार्यशैली से पूरी तरह से वाकिफ थे । मनकापुर बस स्टैंड के इलाहाबाद बैंक शाखा के पास केशियर से हुई चार लाख लूट के बाद बैंक की लापरवाही सामने आने लगी है मौके पर पहुचे डीआईजी और एसपी बैंक को देखकर अधिकारीयों को यह साफ़ हो गया की सुरक्षा के मानकों को काफी हद तक नजर अंदाज किया गया है । इलाहाबाद बैंक के इस शाखा में न सीसीटीवी न गॉर्ड और न ही स्ट्रांग रूम ,मानक की धज्जियाँ उड़ाते हुए चलाया जा रहा था यह बैंक फिलहाल जिले में हाई अलर्ट के साथ पुलिस बैंक कर्मचारीयों सहित सभी पहलुओं पर कर रही है कड़ाई से जांच ,जाँच सहित अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए कप्तान ने गठित कई टीमें । आफिस ब्वाय चला रहा था बाइक 4 लाख रूपये लेकर आफिस ब्वाय बाइक चला रहा था और कैशियर पीछे बैठ था जिस समय घटना को अंजाम दिया गया था । पहले भी हुई है बड़ी लूट गोंडा में कई वर्ष पहले भी आई सी आई सी आई बैंक में बड़ी लूट हुई थी लेकिन कुछ ही दिनों बाद सी सी टी वी के फुटेज के आधार पर आरोपी पकड़ लिए गए थे लेकिन इस बैंक में नए होने के कारण न ही सी सी टी वी है और न ही बैंक द्वारा सुरक्षा के व्यवस्था खुद किये गए थे ।

Share this story