मुट्टीभर लोग ग्रेट लैंड ऑफ कश्मीर को नुकसान पहुंचा रहे

मुट्टीभर लोग ग्रेट लैंड ऑफ कश्मीर को नुकसान पहुंचा रहे
नई दिल्ली-भारत छोड़ो आंदोलन की जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना जीवन देश को न्योछावर कर दिया। पीएम ने यहां कश्मीर मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा कि मुट्टीभर लोग ग्रेट लैंड ऑफ कश्मीर को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कश्मीरी बेहतरी के लिए जो कुछ भी चाहते हैं, केंद्र सरकार मदद करेगी। पीएम मोदी ने आज मध्यप्रदेश के भाभरा में आजादी के जश्न कार्यक्रम की शुरुआत की। आजादी के जश्न पर्व का नाम है 'आजादी 70 साल--याद करो कुर्बानी।' इस कार्यक्रम की शुरुआत के लिए पीएम मोदी ने चंद्रशेखर आजाद की जन्म स्थली अलीराजपुर को चुना। अपने भाषण में पीएम मोदी ने दिए यह सन्देश - कश्मीर के लोग शांति चाहते हैं - कश्मीर को जो मदद चाहिए देने को तैयार - जम्मू-कश्मीर में विकास हमारा लक्ष्य - कंधों से बंदूक हटाओ लाल धरती हो जाएगी - कश्मीर के नौजवानों को रोजगार देना प्राथमिकता - कश्मीर को दुनिया का स्वर्ग बनना है - देशवासियों के लिए कश्मीर स्वर्ग भूमि - कश्मीर क परंपरा को ठेस पहुंचा रहे हैं - देश के लिए कुछ भी करने की जिम्मेदारी लें -हमारे पूर्वजों ने देश के लिए जान की बाजी लगा गी -70 साल बाद भी देश के कई गांवों में बिजली नहीं -आज के दिन गांधीजी ने अंग्रेजों को ललकारा था - आजादी के लिए शहीदों ने सबकुछ त्यागा -बलिदान करने वाले शहीदों को नमन - वीर क्रांतिकारियों को नमन करता हूं सोर्स 24

Share this story