आदित्य यादव ने कहा खेलकूद में सफलता हासिल करना राष्ट्रीय गर्व के समान

आदित्य यादव ने कहा खेलकूद में सफलता हासिल करना राष्ट्रीय गर्व के समान
समाजवादी सरकार पूरे प्रदेश में खेलों को प्रोत्साहन दे रही है प्रदेश सरकार ने यूपी में खेलों का बेहतर माहौल बनाया साधारण परिवार से भी निकलती है असाधारण प्रतिभाएं -आदित्य यादव लखनऊ-पी.सी.एफ. सभापति आदित्य यादव ने इटावा, जसवंतनगर के न्याय पंचायत सैफई, गींजा, हेंवरा, कुइया, बरालोकपुर एवं चैबिया में युवा खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनको क्रिकेट किट वितरित की। इस अवसर पर श्री यादव ने कहा जो व्यक्ति पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेते है वे चुस्त और आलस्य रहित होते हैं। बच्चों को किशोर अवस्था से ही उनकी रुचि के खेल खेलने देने चाहिए जिससे उन्हें भविष्य में खेलों में आगे बढ़ने और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का मौका मिले। आज बड़ी-बड़ी कंपनियाँ भी अच्छे खिलाड़ियों को अपनी कंपनी में नियुक्त कर उन्हें खेलने की पूर्ण सुविधा प्रदान कर रही हैं। इसी तरह गांव में खेलकूद के लिए स्पर्धा को आयोजित कर अपने गांवों में खेलों को बढ़ावा दे सकते हैं। रियो ओलम्पिक में पदक जीतने वाली साक्षी मलिक एवं पी.वी.सिंधु को मैं बधाई देता हूँ। एक और गौरतलब बात ये है कि दोनो ही साधारण परिवार से निकली असाधारण प्रतिभाएं हैं। एक पदक भी अपने देश के लिए महान भेंट है। निश्चित तौर पर खेलकूद में सफलता हासिल करना राष्ट्रीय गर्व के समान है। इन सफलताओं से एक मिथक यह भी टूटता है कि साधारण परिवार में भी प्रतिभाएं नहीं हैं। इन्हीं प्रतिभाओं को निखारने के लिए भी समाजवादी सरकार पूरे प्रदेश में खेलों को प्रोत्साहन दे रही है। जगह-जगह स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। खिलाड़ियों को उनकी जरूरत के मुताबिक सुविधाएं दी जा रही हैं। प्रदेश सरकार ने अभी तक के कार्यकाल में राज्य में खेलों का बेहतर माहौल तैयार करने के लिए कई बड़े फैसले किये हैं जिसका असर भी साफ दिख रहा है। खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए कई खिलाड़ियों को यशभारती सम्मान से सम्मानित किया गया है। आज युवा क्रिकेट के अलावा हाॅकी, फुटबाल, बैडमिंटन, टेनिस व अन्य खेलों में भी आगे बढ़ रहे हैं यदि यहाँ मौजूद खिलाड़ियों को किसी और खेल के लिए किट या सामान चाहिए हो तो हमें बतायें हम जल्द से जल्द वह सामान आपको मुहैया कराने का प्रयास करेंगे।

Share this story