ब्याज दर के एक्सपर्ट हैं उर्जित पटेल आर बी आई के नए गवर्नर

ब्याज दर के एक्सपर्ट हैं उर्जित पटेल आर बी आई के नए गवर्नर
नई दिल्ली - ब्याज दर के मामले में गहरी पैठ रखने वाले पटेल लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और येल यूनिवर्सिटी से पढ़े लिखे हैं। आर बी आई के नए गवर्नर बने ऊर्जित पटेल 4 सिंतबर को रघुराम राजन की जगह लेंगे। हालांकि बहुत ही कम लोग ऊर्जित के बारे में जानते होंगे, लेकिन उनके कहने पर ही देश में पहली बार महंगाई दर का लक्ष्य तय करने का फैसला लिया गया। कौन हैं ऊर्जित पटेल... - रघुराम राजन से करीब आठ महीने छोटे ऊर्जित पटेल का बतौर डिप्टी गवर्नर इसी साल कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ाया गया था। - देश में पहली बार महंगाई दर का लक्ष्य तय करने का फैसला भी पटेल की अगुवाई वाली कमेटी की सिफारिशों के आधार पर हुआ था। - 2013 में ऊर्जित पटेल, सुबीर गोकर्ण के तीनि साल का कार्यकाल पूरा होने पर रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर नियुक्त किए गए। - पटेल से चार साल बड़े गोकर्ण अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यकारी निदेशक है। - मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई करने वाले गोकर्ण मौद्रिक नीति पर गहरी पकड़ ऱखते हैं। - 28 अक्‍टूबर 1963 को जन्‍मे डॉ. पटेल याले विश्‍वविद्यालय (1990) से पीएच.डी. (अर्थशास्‍त्र) और ऑक्‍सफोर्ड (1986) से एम.फिल. हैं। वे ब्रुकिंग्‍स संस्‍थान के वर्ष 2009 से अनिवासी वरिष्‍ठ फेलो भी हैं। - डॉ. पटेल वर्ष 1990 और 1995 के बीच अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) में थे और उन्‍होंने अमरीका, भारत, बहामा और म्‍यामार डेस्‍कों पर कार्य किया। - वे अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्राकोष से भारतीय रिज़र्व बैंक में प्रतिनियुक्ति (1996-1997) पर थे और उन्‍होंने ऋण बाज़ार, बैंकिंग क्षेत्र सुधार, पेंशन निधि सुधार, तात्‍कालिक विनिमय दर लक्ष्‍य तथा विदेशी मुद्रा बाज़ार के विकास पर परामर्श उपलब्‍ध कराया। - वे वित्त मंत्रालय, आर्थिक कार्य विभाग, नई दिल्‍ली में सलाहाकार (1998-2001) थे। - वर्ष 2000 और 2004 के बीच डॉ. पटेल ने कई केंद्रीय और राज्‍य सरकार उच्‍च समितियों जैसे कि प्रत्‍यक्ष कर पर कार्यदल, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार; परामर्शदात्री समिति (अनुसंधान परियोजना और बाज़ार अध्‍ययन पर), भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग; मूलभूत सुविधा पर प्रधानमंत्री के कार्यदल के लिए सचिवालय; टेलीकॉम मामलों पर मंत्री समूह, नागरिक उड्डयन सुधार पर समिति; राज्‍य विद्युत बोर्डों पर ऊर्जा मंत्रालय का विशेषज्ञता समूह और नागरिक और पतिरक्षा सेवा पेंशन प्रणाली, भारत सरकार की समीक्षा के लिए उच्‍च स्‍तरीय विशेषज्ञता समूह के लिए निकट से कार्य किया है। - डॉ. पटेल ने भारतीय समष्टि अर्थशास्‍त्र, सार्वजनिक वित्त, मूलभूत सुविधा, वित्तीय मध्‍यवर्ती संस्‍थाएं, अंतराष्‍ट्रीय व्‍यापार और वातावरण परिवर्तन का अर्थशास्‍त्र के क्षेत्र में तकनीकी प्रकाशन, पेपर्स और टिप्‍पणियां लिखी हैं।

Share this story