फर्जी आई ए एस बन शादी करने वाला गिरफ्तार

फर्जी आई ए एस बन शादी करने वाला गिरफ्तार
रायबरेली -फर्जी आइएएस व आईपीएस बन कर लड़कियो से शादी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया और पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के विरू़द्व मुकदमा दर्ज कर लिया है। रविवार को मेडिकल के द्वौरान पुलिस अभिरक्षा में अज्ञात युवको ने आरोपी की पिटाई कर दी और फरार हो गये। पुलिस अभिरक्षा में जब लोग सुरक्षित नहीं है तो फिर आम जनमानस कैसे सुरक्षित होंगे यह एक बड़ा सवाल है। पुलिस के सामने अज्ञात युवको ने आरोपी की पिटाई की और पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रही यह सब कृत कैमरे में कैद हो गया।वीओ- मामला रायबरेली शहर कोतवाली क्षेत्र का हैै जहा पर निराला नगर मोहल्ले में रहनी वाली पीड़िता की शादी चार दिस्म्बर 2015 को शेखर पाण्डेय नाम के सख्स के हुई। जो अपने आप को आईपीएस बताता था। परिवार वालो ने अच्छी नौकरी देख आरोपी से अपनी बेटी की शादी कर दी। शादी के बाद से ही आरापी युवक पीड़िता केा टार्चर करने लगा। जब परिजनो ने आरोपी युवक के बादे में पूरी डिटेल जुटाना शुरू किया तो बता चला कि आरोपी की जाति ही नहीं धर्म भी उसका अलग है। यही नहीं आरोपी ने धर्म बदलकर कई लड़कियो से शादी कर चुका है। पीडिता ने मन में ठानी और आरोपी को झूठ बोलने व घोखा देने के लिए दण्ड दिलाने का फैसला किया और पुलिस को सूचना दी। जब आरोपी युवक शनिवार को पीडिता को लेने अपनी ससुराल आया तो मोहल्ले वाले की मदद से उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की पूछताछ ने आरोपी ने फर्जी आईएएस और आईपीएस बनकर कई लडकियो से शादी करने की बात कबूली पुलिस ने आरोपी के विरू़द्व मुकदमा दर्ज किया और रविवार को जब आरोपी को मेडिकल के लिए पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया तब पहले से ही एकत्र. अज्ञात युवको ने आरोपी की पिटाई कर दी और फरार हो गये।
पुलिस अभिरक्षा में आरोपी की पिटाई
पीडिता व उसके परिजनो की माने तो आरोपी शेखर पाण्डेय अपने आप को आइएएस बताता था और उसने मेरे परिजनो से नजदीकिया बढाई धीरे धीरे उसने शादी की बात घर में की। घरवालो ने उसे नेक इंसान समझ कर मेरी शादी उससे हिन्दू रीति रिवाज में कर दी। पर धीरे धीरे उसकी असलियत सामने आयी तब पता चला कि उसकी जाति ही नहीं धर्म ही अलग है। वह झूठ बोलकर मुझसे शादी की। यही नहीं आरोपी का असली नाम मुन्नू उर्फ अमान खान जनपद अमेठी पता चला। पीडिता का आरोप यह भी है कि आरोपी ने इससे पहले भी कई शादिया कर रखी है जिसका अब खुलासा हुआ। इसके बाद आरोपी की शिकायत पीडिता ने पुलिस से की पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसके विरूद्व मुकदमा दर्ज कर लिया। पीडिता का यह भी आरोप है कि पुलिस अभिरक्षा के दौरान भी आरोपी फोन से उसे बराबर धमकी दे रहा है और पुलिस ने इसकी शिकायत की गयी तो पुलिस समझौते का दबाव बनाने लगी।

वही पुलिस अभिरक्षा में आरोपी की पिटाई के संबंध में पुलिस अधीक्षक से बात करने की कोशिश की गयी तो उनका फोन तक नहीं उठा। इससे साफ पता चलता है कि रायबरेली पुलिस कितनी संवेदनशील है। पुलिस की अभिरक्षा में आरोपी की अज्ञात युवक पिटाई करते हैं और फरार हो जाते है पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रहती है।

Share this story