टाइगर रिजर्व और काला डैम को लेकर बैठक मुख्य सचिव स्तर की वार्ता

लखनऊ --उत्तराखंड के मुख्यसचिव सत्रुहन सिंह और यूपी के मुख्यसचिव दीपक सिंघल के बीच , मुख्यसचिव कार्यालय में आज अहम बैठक हुयी ।यूपी और उत्तराखंड सरकार का मुख्यसचिव स्तर की बैठकमें अहम फैसले भी लिए गए। मुख्यसचिवो के बीच डैम, पानी और विस्थापितों को लेकर काफी देर तक बैठक चली ।जिसमे कालागढ़ के अप्रवासियों को लेकर चर्चाहुयी साथ ही बैठक में दोनों राज्यो के मुख्यसचिव के साथ कई आला अधिकारी भी शामिल।उत्तराखंड के अपर मुख्य सचिव एस रामा स्वामी , डीएम पौड़ी चंद्रशेखर भट्ट ,उत्तराखण्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर सिन्हा,सुरेंद्र महरा निदेशक कॉर्बेट पार्क और अजय वर्मा चीफ इंजेनयेर उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व कर रहे थे साथ ही यूपी के सिचाई विभाग के प्रमुख्य सचिव सुरेश चन्द्रा सहित कई अधिकारी इस बैठक में शामिल रहे। i वही बैठक के बाद उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव सत्रुहन सिंह ने कहा की टाइगर रिजर्व की जमीन ख़राब है जो की सही कराइ जाए। मानवीय दृष्टिकोण से वहां की क़ानून व्यवस्था बिगड़ सकती वहा मजूद 213 लोगो को विस्थापित करने को लेकर यूपी मुख्यसचिव को अपना हमने प्रस्ताव दिया है जिसमे यूपी सरकार या केंद्र सरकार मदद करे क्योंकि उत्तराखंड सरकार के पास धन की कमी है जिसको लेकर वार्ता में सहमति भी बनी है। दीपक सिंघल का बयान आज हुई बैठक टाइगर रिजर्व और काला डैम को लेकर बैठक हुई है वहा पर रह रहे लोगो की समस्या को दूर किया एन जी टी के आदेश पर हम लोग वार्ता कर रहे है उत्तर प्रदेश गरीब लोगो की मदद करने के पक्ष में है ।उत्तरांचल और उत्तर प्रदेश सर्फर की सिंचाई विभाग की जमीन को लेकर भी वार्ता हुई है और जल्द ये विवाद ख़त्म हो जायेगा टिहरी बाँध में सर्वेक्षण को लेकर भी बात हुई है सर्वेक्षण का खर्च उत्तर प्रदेश सरकार इसका खर्च उठाने के लिए तैयार है

Share this story