शुक्रवार को भी तरसेंगे लखनऊ के लोग अखबार के लिए बेनतीजा रही बातचीत

शुक्रवार को भी तरसेंगे लखनऊ के लोग अखबार के लिए बेनतीजा रही बातचीत

लखनऊ -
अभी अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन बड़े अखबारों के साथ चली हाकर यूनियन की बातचीत बेनतीजा रही इसका खामियाजा लखनऊ के लोगों को उठाना पड़ेगा हाकर यूनियन प्रति अखबार बीस प्रतिशत बोनस कि मांग कर रहा है जिसे अखबार के प्रबंधतंत्र ने ख़ारिज कर दिया है इस कारण से यूनियन ने बेमियादी हड़ताल कि घोषणा कर दी है

लखनऊ
-चाय कि चुस्की और अखबार जब तक न हो तब तक दिन कि शुरुआत नहीं होती लेकिन गुरुवार को जब लखनऊ के लोगों ने आँखें खोली तो अखबार उनकी नजरों के सामने नहीं पड़ा उसके बाद सिलसिला हुआ अखबार के दफ्तर और पत्रकारों को फोन कर इस मामले में पता किया गया तो पता चला कि विभिन्न हाकर यूनियन ने अपने मांग के सिलसिले गुरुवार को हड़ताल कि थी जिसके कारण लोग अखबार पढने को तरस गए |

मांगे पूरा न होने पर किया हड़ताल

लखनऊ के 13 यूनियन जिसमे हाकर और एजेंट मिलाकर जिसकी संख्या लगभग 3500 होती है उन्होंने अखबार के संस्थानों से अपनी कुछ मांगें मांगी थी जिसे न पूरा होता देख यूनियन ने हड़ताल कर दी जिसका खामियाजा लखनऊ के लोगों ने भुगता और वे गुरुवार को बिना अख़बार पढ़े ही रह गए | स्थिति यहाँ तक हो गई कि राजनितिक दलों के पार्टियों और शासन सत्ता के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुचने वाला निशुल्क अखबार भी नहीं पहुच पाया |


Share this story