इस निजी कम्पनी की देश भर में फैली सैकड़ो शाखाओं में राष्टगान से होती है काम काज की शुरूआत

इस निजी कम्पनी की देश भर में फैली सैकड़ो शाखाओं में राष्टगान से होती है काम काज की शुरूआत
लखनऊ -जहां एक तरफ देश की राजधानी स्थित जेएनयू विवि में भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशा अल्लाह... और भारत की बर्बादी तक जंग रहेगी... जैसे नारे गूंजे। वहीं प्रदेश की राजधानी में इसके उलट एक निजी क्षेत्र की कम्पनी अपने कार्यालय में सुबह काम काज की शुरूआत ही राष्टगान से करती है। यह कर देश में निजी क्षेत्र में काम कर रही विदेशी कम्पनियों के बीच इस देशी कम्पनी ने मौंजूदा समय में देश के प्रति श्रद्धा रखने की मिसाल कायम की है।

बता दें कि रिलायंस निकान लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी निजी क्षेत्र में बीमा का काम करती है। कम्पनी के करीबन यूपी के सभी जिलों में स्थानीय शाखा है। आपको जानकर अच्छा लगेगा कि इसकी प्रदेश भर में ही नहीं वरन देश भर में मौजूद सैकड़ों शाखाओं में काम काज की शुरूआत सुबह राष्टगान से होती है। कम्पनी के एक वर्कर का कहना है कि इससे वह लोग अपने काम के साथ सामाजिक जुड़ाव भी महसूस करते हैं। चूंकि इंश्योरेंस सामाजिक सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। ऐसे में इस तरह के अभिनव प्रयोग से वर्कर खुद का जुड़ाव समाज से महसूस करते हैं जो उनके काम में भी दिखता है। वर्कर प्राइड फील करते ही हैं साथ ही काम को इन्ज्वाय भी करते हैं।


Share this story