मौसम की मार झेल रहे कुर्बानी के बकरे

मौसम की मार झेल रहे कुर्बानी के बकरे
डेस्क -बारिश के मौसम में कुर्बानी के बकरों को बीमारी से बचाए रखने के लिए लोग अस्पताल का रुख कर रहे हैं उनको डर है कि कहीं बकरीद से पहले ही कुर्बानी के बकरों में कोई बीमारी न फ़ैल जाए गौरतलब है कि बकरीद आ रही है, कुर्बानी के बकरों का बाज़ार सजा है. मौसम है कि अभी तय ही नहीं कर पा रहा है कि बारिश के दिन बचे हैं कि खत्म| कुर्बानी से पहले वो मर न जाएं इसकी पूरी कोशिश की जा रही है|डाक्टरों का कहना है कि इन सभी बकरों को एक साथ रखने की वजह से इनमें इन्फेक्‍शन फैल गया है| तेज बुखार के साथ उनमें निमोनिया के लक्षण भी दिख रहे हैं| जिनकी हालत ज़्यादा खराब है उन्हें हैवी डोज़ भी दिया जा रहा है|
मौषम के बदलाव की मार झेल रहे हैं बकरे
बलिया बेल्थरा रोड के डिप्टी चीफ वेटेनरी अफसर सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि इस समय मौसम के बदलाव के वजह से सीजनल फीवर या फिर डायरिया हो जाता है जिसके ईलाज के लिए बकरे लाये जाते हैं और उन्हें बीमारी से बचाए रखने के लिए दवाएं दी जाती हैं |




Share this story