नौ साल की बच्ची चला रही लाइब्रेरी नीति आयोग ने दिया थाट लीडर एवार्ड

नौ साल की बच्ची चला रही लाइब्रेरी नीति आयोग ने दिया थाट लीडर एवार्ड
डेस्क -जिस उम्र में बच्चों को खिलौने और गुड्डे गुड़ियों का शौक होता है उस उम्र में बच्चों को पढ़ाने के लिए पैरेंट्स को बच्चों के साथ मशक्कत करनी पड़ती है उसी उम्र में अगर कोई बच्ची न कि खुद पढ़े और लोगों को पढ़ने की व्यवस्था करे तो अपने आप में यह जहाँ काबिले तारीफ है वहीँ समाज के लिए एक बहुत बड़ा सन्देश है कि कुछ बड़ा करने के लिए उम्र का बड़ा होना ही जरुरी नहीं है सोच का बड़ा होना जरुरी है और यही हुआ भोपाल की नौ साल की बच्ची मुस्कान अग्रहरि के साथ जिसकी प्रतिभा को पहचानते हुए नीति आयोग ने थाट लीडर एवार्ड से सम्मानित किया ।मुस्कान को यह एवार्ड ओलम्पिक में विजेता रही साक्षी मालिक ने दिया । मुस्कान अग्रहरि ने अपने घर में ही एक लाइब्रेरी खोल रखी है जिसके द्वारा गरीब बच्चों को किताबें दी जाती है और वो किताबें जब बच्चे पढ़ लेते हैं तो उसे वापस भी कराई जाती है । जिस तरह से मुस्कान ने इन सब चीजों को संभाला उसकी प्रतिभा को देखते हुए यह सम्मान नीति आयोग ने दिया है ।

Share this story