मामूली सी कान की तकलीफ बढ़ा सकती है आपकी मुश्किलें

मामूली सी कान की तकलीफ बढ़ा सकती है आपकी मुश्किलें
हेल्थ डेस्क - अगर आपके कान में थोड़ी सी भी तकलीफ है तो नजरअंदाज नहीं करें यह एक बड़ी मुश्किल को अंजाम दे सकता है | ईएनटी सर्जन डॉ संजीव कुमार ने बताया कि कान एक बेहद ही संवेदनशील अंग है और जरा सी लापरवाही भी घातक हो सकती है | उन्होंने बताया की कान के बचाव के लिए कुछ टिप्स अपनाये जाने चाहिए |
यह हैं टिप्स
कान में तेल नहीं डालना चाहिए कान में पानी नहीं जाना चाहिए बिना डाक्टर कि सलाह के कान में कोई भी ड्राप नहीं डालना चाहिए खुद कान की सफाई नहीं करनी चाहिए ,जगह जगह घुमने वालों से सफाई नहीं करानी चाहिए इससे बड़ी परेशानी हो सकती है |
डॉ संजीव कुमार ईएनटी सर्जन का कहना है कि
बच्चों की माँ को अपने गोद में बैठा कर (सिटिंग पोजीशन) में ही दूध पिलाना चाहिए |कान में दर्द हो रहा है तो 5 टी का ध्यान रखना होगा |teeth, tongue throat ,tonsil TM joint इसके वजह से भी दांत दर्द हो सकता है |
कान सनसनाने की वजह
उम्र 55 से 60 साल में कान सनसनाने लगने लगता है | शुगर में कान सनसनाने लगता है | थायराइड में भी कान सनसनाने के मामले सामने आते हैं |


Share this story