अगर आप एयरटेल सिम उपयोग कर रहे हैं तो जानिए यह बात

अगर आप एयरटेल सिम उपयोग कर रहे हैं तो जानिए यह बात
नई दिल्ली - टेलीकॉम बिज़नेस में इस समय जबरदस्त प्रतिस्पर्धा चल रही है और एक केवल देन रिलायंस को जाता है ।रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस महीने जियो 4जी सेवा लॉन्च करके पूरी दुनिया के टेलकॉम इंडस्ट्री को सदमे में ला दिया। रिलायंस जियो ने विश्व के सबसे कम दर में डेटा प्लान के साथ फ्री व्वाइस कॉल और फ्री नेशनल रोमिंग देने की घोषणा की। इस घोषणा से एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया और बीएसएनएल सदमे में आ गई और अपने-अपने ग्राहकों के रोकने के लिए नए-नए फैसले लेने शुरू किये। एयरटेल ने भी प्रीपेड ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर की घोषणा की। एयरटेल ने 5GB फ्री इंटरनेट डेटा देने का फैसला किया। फ्री ऑफर में भी गणित हालांकि एयरटेल का यह ऑफर एक रात के लिए है। यह फ्री डेटा का उपयोग सिर्फ 12 am से 6 am के बीच किया जा सकता है। डेटा स्पीड सब्सक्राइब डेटा के अनुसार होगा। इस टाइम के अलावा डेटा का यूज करने पर रेगुलर डेटा पैक से डेटा कटेगा।

Share this story