क्या चल रहा है शेयर मार्केट में जानिए अब twitter के जरिए

क्या चल रहा है शेयर मार्केट में जानिए अब twitter के जरिए
नई दिल्ली- twitter के जरिए अब लोग शेयर बाजार की हलचल पर भी नजर रख सकेंगे लोगों को बस twitter पर जाकर इस सुविधा को अपडेट करने के लिए ‘#Subscribe #CompanyName’ का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये अपडेट सुबह 9 बजे से दोपहर 3.30 बजे के बीच मिला करेंगे। इस शानदार सेवा के लिए स्टॉक एक्सचेंज बीएसई ने ट्विटर के साथ साझेदारी की है। आपको बता दें कि यह अपडेट्स ऑटो ट्वीट्स और डायरेट मैसेज के जरिए मिलेंगी।
गौरतलब है कि नेटवर्किंग साइट ट्विटर पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए भारतीय निवेशकों को आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है , इस कदम से बीएसई भारतीय निवेशकों को स्टॉक से जुड़ी जानकारी डिजिटल प्लेतटफॉर्म पर उपलब्ध कराना चाहती है। बीएसई के मुताबिक । एक निजी साईट के जरिए से खबर दी गई है बीएसई के एमडी और सीईएओ आशीष कुमार चौहान का कहना है कि इस टाइअप के जरिए हम उम्मीद करते हैं कि निवेशक और कारोबारी सटीक और रियल टाइम इंफॉर्मेशन प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही हम आशा करते है कि हमारा यह कदम डिजिटल इंडिया की पहल को भी बढ़ावा देगा।

डाइरेक्ट मेसेज के जरिए मिलता रहेगी खबर
बीएसई 30 के लिए हैशटैग वेबसाइट पर मौजूद हैं। अब लोग ट्विटर पर बाजार को फॉलो कर सकते हैं। ट्विटर पर हर घंटे मार्केट अपडेट के साथ ट्वीट किए जाएंगे। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 30 स्टॉक प्राइसेज के लिए ऑटो रिस्पॉन्डर, बाजार में सेंसेक्स के खुलने और बंद होने वाले आंकड़ें डायरेक्ट मैसेजेस के जरिए मिल जाएंगे। साथ ही सेंसेक्स के बदलते आंकड़े और लेवल की जानकारी लाइव डिस्प्ले फोटो के जरिए ट्विटर पर दी जाएगी, जो समय-समय पर बदलती रहेगी।

Share this story