जम के अभ्यास किया टीम इंडिया ने

जम के अभ्यास किया टीम इंडिया ने
कानपुर -उत्तर प्रदेश के कानपुर में बारिश के बाद खिली धूप में मंगलवार को ग्रीनपार्क मैदान में भारत और न्यूजीलैंड टीम ने स्टेडियम में खूब पसीना बहाया।न्यूजीलैंड की टीम सुबह नौ बजे से 12 बजे तक पै्रक्टिस किया तो वहीं इण्डिया ने दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक ग्राउंड में वार्मअप करते मिले।मेहमान टीम न्यूजीलैंड सोमवार की शाम शहर पहुंची, टीम का परम्पारिक तरीके से शहरवासियों ने स्वागत किया।मंगलवार की सुबह नौ बजे कीवी टीम स्टेडियम पहुंची और कैचिंग,बैटिंग का अभ्यास किया। विदेशी टीम के कोच और कप्तान स्टेडियम के पिच और ग्राउंड में घूमकर पूरा जायजा लिया।दोपहर 12 बजे टीम कड़ी धूप में पसीना बहाने के बाद वापस होटल चली गई।एक बजे करीब होटल से इण्डिया टीम स्टेडियम पहुंची।टीम के कोच अनिल कुम्बले ने मैदान में पहुंचते ही पिच क्यूरेटर के पास पहुंचे और बाचतीत करते हुए ढकी पिच को खुलवाया।कुम्बले ने गेंद से पिच की उछाल और घास को देखा और क्यूरेटर पर खुश हुए और मुस्कराकर बोले कि इस बार पिच बहुत अच्छी है।भारतीय टीम ने दोपहर कड़ी धूप में बल्लेबाजी,कैच के साथ बालिंग की प्रैक्टिस किया। अश्विन और विराट ने किया जमकर अभ्यास - मैदान पहुंचकर विराट ने कैच और बैटिंग की तो वहीं अश्विन ने मैदान में टर्न को चेक कर खूब बालिंग प्रैक्टिस की।विराट के सामने सभी जूनियर खिलाड़ियों ने बालिंग की।जूनियर खिलाड़ीयों ने कहा कि मैने तो अक्सर विराट को टीवी में ही बैटिंग करते हुए देखा था,आज उनके सामने प्रैक्टिस करते हुए देख मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।

Share this story