एयरटेल लाया 1,495 रपए में 30 जीबी का 4जी डेटा

एयरटेल लाया 1,495 रपए में 30 जीबी का 4जी डेटा
मुंबई - अब 4 g वार चल रहा है अभी तक 4 g के मार्किट रिलायंस के जिओ की मार्केट बहुत तेजी से बन कर उभरी लेकिन उसके कम्पटीशन में अब देश की सबसे बड़ी कंपनी एयरटेल ने भी मोर्चा संभल लिया है | टेलीकॉम क्षेत्र में अपनी राइवल कंपनियों को पछाड़ने के लिए टैरिफ युद्ध में अब देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी एयरटेल भी कूद पड़ी है.एयरटेल ने अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए 1,495 रपए में तीन महीने की अवधि वाला असीमित डेटा पैक पेश किया है, जिसमें 30 जीबी का 4जी डेटा मिलेगा.
कंपनी ने एक बयान में बताया कि नए ग्राहकों के लिए यह पैक 1,495 रपये में उपलब्ध होगा. इस पैक के माध्यम से 4जी डेटा की कीमतें 50 रुपए प्रति गीगाबाइट तक आ जाएंगी और यह सिर्फ 4जी मोबाइल हैंडसेट पर कार्य करेगा.
कंपनी ने कहा कि ‘‘डेटा पैक में उपयुक्त प्रयोग नीति लागू होगी’’. इस पैक के तहत 30 जीबी तक 90 दिनों 4जी स्पीड मिलेगी और एक बार यह खत्म होने के बाद यह अपने आप 2जी स्पीड पर आ जाएगा.
सौर्स वेब

Share this story