सुभाष चंद्रा ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका बंद किया ज़िन्दगी चैनल

सुभाष चंद्रा ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका बंद किया ज़िन्दगी चैनल
मुंबई- मैंने जिंदगी टीवी चलाकर नवाज शरीफ से किया अपना वादा निभाया "जोड़े दिलों को नारा दिया " पर प्यार एक तरफ़ा नहीं हो सकता न ? यह कहना है सुभाष चन्द्र का जो भारत की टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम है | सुभाष चंद्रा जी ग्रुप के चेयरमैन तो है ही भारत ही नहीं विश्व के उद्योगपतियों में गिने जाते हैं | सुभाष चन्द्र ने पकिस्तान और भारत में मेलजोल बढ़ने के उद्देश्य से ज़िन्दगी टीवी की शुरुआत की थी जिसमे पाकिस्तानी सीरियल्स दिखाए जाते थे | यह चैनल भारत में काफी लोकप्रिय बहुत कम ही समय में हो गया | लेकिन उरी अटैक के बाद भारत में जिस तरह से परिस्थितियां बदली हैं उसको लेकर भारत के बालीवुड में भी तीखी प्रतिक्रिया हुई है | यही नहीं उन्होंने चैनल को बंद करने के साथ ही कहा है कि पाकिस्तान के कलाकारों को भारत छोड़ देना चाहिए |
मैने ज़िंदगी टीवी चलाकर नवाज़ शरीफ़ से किया वादा निभाया "जोड़े दिलो को" का नारा दिया। पर प्यार एक तरफ़ा नही हो सकता ना?— Dr. Subhash Chandra (@subhashchandra) September 24, 2016

Share this story