ग्रीनपार्क में भारतीय टीम के नाम रहा तीसरा दिन !

ग्रीनपार्क में भारतीय टीम के नाम रहा तीसरा दिन !
कानपुर -ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत व न्यूजीलैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच का तीसरा भारतीय खिलाड़ियों के नाम रहा।जहां पहले गेंदबाजी में जडेजा व अश्विन ने कीवी टीम को सस्ते में समेट दिया तो वहीं मुरली व पुजारा ने अर्द्ध शतकीय पारियां खेलकर मैच में टीम की पकड़ मजबूत बना दी है। कप्तान विराट ने चौथे दिन बेहतर प्रदर्शन कर बड़ी लीड के साथ दूसरे सेशन तक पारी घोषित किए जाने के संकेत दे दिए हैं।भारतीय टीम ने दूसरे दिन हुए बारिश के बाद शनिवार को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कानपुर टेस्ट मैच में वापसी करते हुए कीवी टीम को बैकफुट पर ला खड़ा किया।लंच तक तीन व उसके बाद एक के बाद एक विकेट झटकते हुए भारतीय टीम के फिरकी गेंदबाज रवीन्द्र जडेजा व आर.अश्विन ने पूरी कीवी टीम को 262 रन के स्कोर पर समेट दिया। दूसरी पारी खेलने उतरी भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल व मुरली विजय ने सधी हुई पारी की शुरूआत देते हुए रन बटोरे।हालांकि राहुल 38 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट खो बैठे।उनके बाद क्रीज पर आए चेतेश्वर पुजारा ने स्ट्राइक रोटेट करने के साथ-साथ तेजी से रन बटोरते हुए 107 रनों की साझेदारी की और टीम का स्कोर 159 रन तक पहुंचाया। पहली पारी में मिली 56 रनों की बढ़त के साथ टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक कीवी टीम पर 215 रनों की लीड ले लिया है।यह बढ़त जीत के लिए काफी अहम मानी जा रही है।  विराट ने खिलाड़ियों संग तय की रणनीति- भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद ग्राउंड पर आकर पूरी टीम के साथ चौथे दिन के खेल को लेकर रणनीति तय की। माना जा रहा है कि उन्होंने तीसरे दिन की लीड को देखते हुए उन्होंने बल्लेबाजों से पहले सेशन में रन बटोरकर पारी घोषित किए जाने की बात कही है। ताकि बढ़ी लीड के साथ दूसरे सेशन में मेहमान टीम को खेलने के लिए मौका दिया जाए और जल्द विकेट निकालकर मैच में जीत दर्ज की जा सके।  करेंगे मैच में वापसी- किवी कप्तान केन विलियम्सन ने भी तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंडिया की स्थिति मजबूत होने पर कहा कि हम दबाव में बेहतर खेलना जानते है। अभी दो दिन का खेल बचा है। चौथे दिन हम मैच में वापसी जरूर करेंगे और बेहतर प्रदर्शन कर मैच जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करेंगे। 

Share this story