ग्रीनपार्क स्टेडियम में एक बार फिर हुए दर्शक उपेक्षा का शिकार ।

ग्रीनपार्क स्टेडियम में एक बार फिर हुए दर्शक उपेक्षा का शिकार ।
कानपुर-एतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडिमय में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जा रहा है,चौथे दिन का खेल शुरु होने वाला है भारतीय टीम की बैटिंग देखने के लिए क्रिकेटप्रेमी मैदान के बाहर सुबह से लाइन में खड़े थे कि उन्हे जल्द ही स्टेडियम में इन्ट्री मिल जाये। लेकिन यहां तो को कोई सुनने वाला नही था,जिला व पुलिस अधिकारी अपने परिवार को मैदान के भीतर कर रहे थे तो सुरक्षा में लगी प्राइवेट एजेंसी लोगों को मैदान के भीतर करने के लिए पैसे ले रही थे।टीम इंडिया अपना 500वां तो ग्रीनपार्क ऐतिहासिक स्टेडियम 22वां मैच खेल रही है।रविवार को भारतीय टीम को खेलते हुए दर्शक देखने के लिए इतने उतावले दिखे कि भोर सवेरे से ही स्टेडियम के बाहर खड़े रहे। आज का अहम मैच होने के चलते स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर किया गया।लेकिन यह सुरक्षा व्यवस्था सिर्फ उन लोगों पर देखी गई जो सिर्फ स्टेडियम में मैच देखने आये,उन अधिकारियों पर नही जो अपने परिवार को मैदान में मैच देखने के लिए स्टेडियम के भीतर करने की कवायद में जुटे रहे , क्या बोले दर्शक- सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गोविन्द नगर से आये राहुल ने बताया कि यहां पर हर बार दर्शकों को उपेक्षा का शिकार होना पड़ता है हम लोग मैच देखने के लिए टिकट भी लेते है,लेकिन मैदान में लगी सिक्योरिटी एजेंसियो व पुलिस अधिकारियों के कारण मैच देखने से वछिंत रह जाते है।जबकि कानपुर देहात से आये विरेन्द्र का कहना है कि यहा पर तो हम लोग यह देख रहे है कि जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी सरकारी गाड़ियों में अपने परिवार को बैठाकर स्टेडियम के भीतर ले जा रहे है।ऐसे तो यहां के अधिकारी और युपीसीए दर्शकों के साथ गलत व्यवहार कर रहा है।  

Share this story