ऐसे हों पुलिस वाले तो प्रदेश सुधर जाए

ऐसे हों पुलिस वाले तो प्रदेश सुधर जाए
गोंडा- पुलिस का काम लोगों को केवल सुरक्षा देना ही नहीं उनकी संवेदना को समझ उस पर ऐसा काम करना कि मानवीय संवेदना की मिशाल बन जाय ऐसा ही हुआ गोंडा में जब एक कोतवाल ऐसा भी जिसने स्कूल के बच्चे की फीस खुद जमा की। मामला करनैलगंज के स्टेशन रोड स्थित जूनियर बेसिक विद्द्यालय का है ।ग्राम सोनवरा की रहने वाली कमला देवी ने एक शिकायती पत्र एस डी एम करनैलगंज को दिया था जिसमें आरोप लगाया है मेरा बच्चा सूरज इसी स्कूल में पढता है ।जिसकी फीस न जमा होने को लेकर स्कूल के अध्यापकों ने उसे मारा पीटा और स्कूल से भगा दिया और स्कूल शिकायत लेकर पहुंचे मेरे पती के साथ भी धक्का मुक्की की। तहरीर जब कोतवाल फरणीन्द्र कुमार यादव के पास पहुंची तो उन्होंने महिला व् बच्चे को तुरंत अपनी गाडी में बैठाया और स्कूल पहुंचे तो वहां के लोग सन्न रह गए। पहुँचते ही अध्यापकों से पूछ ताछ की तो फीस बाकी होने की बात बताई जिस पर कोतवाल ने अपने जेब से बच्चे की फीस जमा कर मामले को ख़त्म कराया और कहा अगर भविष्य में बच्चों को पढ़ाने के लिए फीस की कोई समस्या आये तो बताना बच्चों की फीस मै दे दूंगा। स्कूल के अध्यक्ष अमित सिंघानिया ने बताया की स्कूल में उसके पांच बच्चे पढ़ते हैं जिसमे तीन बच्चों की फीस माफ़ है ।उससे दो बच्चों की ही फीस ली जाती है जिसे भी उसने काफी दिनों से नही जमा किया था।मारने पीटने का आरोप झूठा है।कोतवाल करनैलगंज ने आकर फीस जमा करके मामले को ख़त्म करा दिया है। कमला देवी ने बताया की कोतवाल साहब हमरे लड़का कै फीस जमा कै दिहिंन हीं अब कौनव बात नाही है।ऐसन कोतवाल का भगवान खुश राखै और दिन दूना रात चौगुना तरक्की करैं। कोतवाल फरणीन्द्र कुमार यादव ने बताया की तहरीर मिली थी जिस पर मैंने खुद जाकर फीस जमा की और मामले को ख़त्म करवा दिया।

Share this story