शहाबुद्दीन जमानत याचिका पर सुनवाई आज सीवान में हाई एलर्ट

शहाबुद्दीन जमानत याचिका पर सुनवाई आज सीवान में हाई एलर्ट
नई दिल्ली - शहाबुद्दीन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं उनको मिली जमानत के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई को देखते हुए सीवान में है एलर्ट कर दिया गया है । पटना हाईकोर्ट से शहाबुद्दीन को मिली जमानत के विरुद्ध याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी। इसे लेकर प्रशासन ने एहतियातन सीवान में हाईअलर्ट जारी कर दिया है। मामला तेजाब कांड के चश्मदीद राजीव रौशन हत्याकांड का है। एसपी सौरभ कुमार साह ने सभी थानों को अलर्ट करते हुए विशेष निगरानी का आदेश दिया है। उन्हें विशेष गश्ती व वाहन चेकिंग का आदेश दिया गया है। क्षेत्र पर विशेष नजर रखने के साथ ही पेट्रोलिंग का आदेश दिया गया है। महाराजगंज व सीवान के एसडीओ व एसडीपीओ को अपने क्षेत्र के कानून व्यवस्था के लिए जिम्मेवार बनाया गया है। राजीव रौशन के पिता चंदा बाबू के हलफनामा पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस पर पिछले सोमवार को सुनवाई हुई थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने शहाबुद्दीन से 26 सितम्बर को अपना पक्ष मांगा है। राज्य सरकार ने भी याचिका दायर की है। इस पर सोमवार को सुनवाई होनी है। दोनों याचिकाओं पर संयुक्त रूप से सुनवाई चल रही है। शहाबुद्दीन की जमानत के बाद बिहार की राजनीति भी अचानक गरमा गई है सत्ता पक्ष ही दोखेमों में बटा हुआ नजर आ रहा है । शहाबुद्दीन ने जेल से छुटते ही कहा था कि लालू यादव उनके नेता हैं ।


Share this story