सुषमा स्वराज के भाषण के बाद पाकिस्तान ने ट्विटर पर रोया दुखड़ा

सुषमा स्वराज के भाषण के बाद पाकिस्तान ने ट्विटर पर रोया दुखड़ा
नई दिल्ली - सुषमा स्वराज के भाषण के बाद हताश और निराश पाकिस्तान अब भाषण को झूठ का पुलिंदा बता कर अपनी झेंप मिटाई है । पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर जारी बयान में कहा गया कि सुषमा ने जो बातें पाकिस्तान के बारे में कही हैं वो झूठ का पुलिंदा है और इतिहास और तथ्यों से भी खिलावड़ किया गया है. इससे पाकिस्तान के खिलाफ भारत की शत्रुता झलकती है. हम इनसभी आरोपों को खारिज करते हैं. पाकिस्तान भले ही भारत के कश्मीर का मुद्दा उठाता रहता है लेकिन भारत ने बलूचिस्तान का मुद्दा का क्या उठा दिया मानों उसकी दुखती राग पर हाथ रख दिया । आज कहा कि भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र महासभा में उसके ‘आंतरिक मामले’ बलूचिस्तान को उठाना अंतरराष्ट्रीय नियमों का ‘खुला उल्लंघन’ है और कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा नहीं, बल्कि ‘अतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्य विवाद’ है. ट्वीट कर दुखद रोया विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ओर से महासभा के 71वें सत्र को संबोधित करने के बाद संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय विदेश मंत्री का भाषण झूठ और निराधार आरोपों का पुलिंदा है. सबसे बड़ा झूठ यह कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है. कश्मीर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्य विवाद है. यह संयुक्त राष्ट्र के एजेंडा में सबसे पुराना विषय है. पूरी दुनिया इसे स्वीकार करती है.’’ एक अन्य ट्वीट में मलीहा ने कहा कि पाकिस्तन के ‘आंतरिक मामले’ बलूचिस्तान को उठाना संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय नियमों का ‘खुला उल्लंघन’ है. उन्होंने कहा कि यह सच्चाई नहीं है कि भारत ने पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए कोई शर्त नहीं रखी.

Share this story