भारत नहीं जायेगा इस्लामाबाद सार्क बैठक में अफगानिस्तान ने भी मना किया

भारत नहीं जायेगा इस्लामाबाद सार्क बैठक में अफगानिस्तान ने भी मना किया
नई दिल्‍ली - भारत पाकिस्तान पर एक और दबाव बनाने जा रहा है पाकिस्‍तान में नवंबर में होने जा रहे सार्क सम्‍मेलन में भारत हिस्‍सा नहीं लेगा. उरी आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के बीच भारत ने यह फैसला किया है. इस बार सार्क सम्मेलन 9-10 नवंबर को इस्लामाबाद में होना है. सूत्रों के अनुसार अफगानिस्तान, बांग्लादेश और भूटान अन्य देश हैं, जिन्होंने सम्मेलन में शामिल न होने की बात की है. लेकिन भारत ने सार्क के मौजूदा अध्यक्ष देश नेपाल को जानकारी दी है कि लागातार सीमा पार से हो रहे आतंकवादी हमले और एक देश के क्षेत्र के दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में लागातार दख़लअंदाज़ी के कारण एक ऐसा माहौल बन गया है कि इस्लामाबाद में एक सफल सार्क सम्मलेन का माहौल नहीं रहा. विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि भारत क्षेत्रीय सहयोग और संपर्क के लिए दृढ़संकल्प है लेकिन ये सब आतंक मुक्त माहौल में ही हो सकते हैं. अभी जो माहौल है, इसमें भारत इस्लामाबाद में हो रहे इस सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले सकता. बयान में कहा गया है कि हम यह भी समझते हैं कि सार्क के कुछ अन्य सदस्य देशों ने भी नवंबर 2016 में इस्लामाबाद में आयोजित सम्मेलन में शामिल होने को लेकर अपनी असमर्थता जताई है.

Share this story