सिन्धु जल समझौते पर सख्त रुख से परेशान पाकिस्तान ने ली वर्ड बैंक की शरण

सिन्धु जल समझौते पर सख्त रुख से परेशान पाकिस्तान ने ली वर्ड बैंक की शरण
नई दिल्ली - पहले तो पकिस्तान ने भारत के खिलाफ जम कर जहर उगला और अब जब भारत ने पलटवार कर दिया तो पकिस्तान भाग कर वर्ल्ड बैंक की शरण लेने भाग गया | सिंधु जल समझौते पर संकट के बादल मंडराते ही पाकिस्तान बौखला गया है. 56 साल पुराने इस समझौते के टूटने की आशंका के बीच पाकिस्तान ने वर्ल्ड बैंक से गुहार लगाई है. पाकिस्तान से सिंधु जल समझौते को बचाने के लिए वर्ल्ड बैंक मध्यस्थता करने की अपील की है. साथ ही पाकिस्तान औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण में भी दस्तक दी है.
घबराये पाकिस्तान को मिला आश्वासन
दरअसल भारत के सख्त रवैये से पाकिस्तान इतना घबरा गया है कि उसने सिंधु जल समझौते को लेकर उठ रहे विवाद को रोकने के लिए वर्ल्ड बैंक से जल्द जजों की नियुक्ति करने की अपील की है. वहीं पाकिस्तान की गुहार के बाद वर्ल्ड बैंक ने मुद्दों को सुलझाने का आश्वासन दिया है.पकिस्तान को अन्तरराष्ट्रीय मंचों पर भी मुह की खानी पड़ रही है और अब जिस तरह से भारत ने सिन्धु जल समझौते को लेकर सख्ती बरती है उसे लेकर पकिस्तान की मुश्किलें बढ़ना स्वाभाविक है |

Share this story