भद्दे कमेंट से नाराज एक ऐक्ट्रेस ने बीच में ही छोड़ा कॉमेडी शो

भद्दे कमेंट से नाराज एक ऐक्ट्रेस ने बीच में ही छोड़ा कॉमेडी शो
मुंबई - हम किस मानसिकता में जी रहे हैं कि हम किसी की जाति का तो कभी किसी के रंग को लेकर, आपकी बॉडी के आकार को लेकर मजाक करें।इसमें फनी क्या है? क्या इस तरह मजाक उड़ाना फनी होता है? मुझे नहीं लगता और अगर लोग सोच रहे हैं कि मैंने इस शो को छोड़ा और बाहर आ गयी, यह बस एक गॉसिप की खबर है तो बात सिर्फ इतनी सी नहीं है। यह बहुत बड़ी बात है। यह कहकर एक्ट्रेस तनिष्ठा ने शो को छोड़ दिया यही नहीं उन्होंने आयोजकों के इस बात को भी ठुकरा दिया जिसमे कहा गया कि आप एग्जिट कर के जाएँ उन्होंने मना कर दिया और यह भी कहा की यह शो ऑनएयर नहीं होना चाहिए । पार्च्ड में एक इंपोर्टेंट रोल निभाने वाली तनिष्ठ चैटर्जी को उनके अभिनय के लिए दुनियाभर में पहचाना जाता है, लेकिन एक कॉमेडी शो में उनके सांवले रंग का इस भद्दे तरीके से मजाक उड़ाया गया कि तनिष्ठा को शो बीच में छोड़ना पड़ा। तनिष्ठा पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'पार्च्ड' को प्रमोट करने के लिए 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा' में गई थीं। इस शो का फॉर्मेट ऐसा है कि आने वाले मेहमानों को रोस्ट किया जाता है, लेकिन तनिष्ठा के साथ जो हुआ, उसे वो रंगभेद यानि रेसिज्म की केटेगरी में रखती हैं। शो में तनिष्ठा के सांवले रंग का मजाक उड़ाया गया और उन्हें काली-कलूटी कहा गया। उनसे पूछा गया, कि क्या वो बचपन से जामुन खा रही हैं, कि उनका रंग इतना डार्क हो गया। तनिष्ठा ये सब सुनकर शॉक्ड रह गईं। तनिष्ठा चटर्जी ने इस पूरे मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा- ''मुझे कहा गया था कि यह शो रोस्ट पर है। शायद ऐसे शोज रोस्ट की परिभाषा भूल गये हैं या फिर उन्होंने अपनी नयी कोई परिभाषा जोड़ दी है। रोस्ट का मतलब होता है कि आप किसी की जिंदगी का सेलिब्रेशन करें और उनके साथ हंसी-मजाक करेें, आप मजाक उड़ायें। लेकिन आप किसी के रंग का मजाक नहीं उड़ा सकते।''


Share this story