पाकिस्तानी के खिलाफ रायबरेली में नारेबाजी

पाकिस्तानी के खिलाफ रायबरेली में नारेबाजी
रायबरेली -पाकिस्तान एक अहिष्णु ,अलोकतांत्रिक,असफल आंतकी राष्ट्र है वह हमारे देश सहित पूरी दुनिया को आंतक निर्यात कर रहा उसे तत्काल आंतकी राष्ट्र घोषित कर प्रतिबंधित किया जाने की मांग को लेकर सयुंक्त राष्ट्र संघ के मुख्य महासचिव बान की मून को संबोधित ज्ञापन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के माध्यम से भेजने के लिए जिलाधिकारी को मुस्लिम समुदाय के छात्रों ने सौपा है।
गरीब बस्तियों में अपने जेब खर्च से शिक्षा की अलख जगाने के लिए इंडियन सोसायटी फाउंडेसन चला रहे इंजीन्यरिंग के मुस्लिम छात्रो ने ज्ञापन में जम्मू कश्मीर के ऊरी सेक्टर में सेना के शिविर में पाक आंतकियो के हमले में शहीद हुए 18 भारतीय जवानो का उल्लेख करते हुए कहा की पाकिस्तान इस्लाम विरोधी एक घ्रणित देश है वह आंतक के लिए अपनी भूमि का उपयोग करने के साथ आतंकी संगठनो को आर्थिक सहयता देता है। ऐसे देश को तुरंत प्रतिबंधित किया जाय|
रायबरेली जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे इन छात्रो को गौर से देखिए ये छात्र मुश्किल समुदाय के है और इंण्डिय सोसाइटी फांउंडेशन के बैनर तले जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन को संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्य महा सचिव बान की मून तक पहुंचाने की बात कही। आक्रोशित छात्रो ने ज्ञापन के जरिए मांग की है कि पाकिस्तान अमानवीय अलोकतांत्रिक गैर जिम्ेदार और भारत सहित विश्व भर में आतंक का निर्यात कर रहा है । छात्रो ने कहा कि इस्लाम की मूल विचारधारा से दूर पाकिस्तान एक असफल आतंकी राष्ट्र है वह अपनी भूमि पर आतंकियो को प्रशिक्षित करने के साथ दुनिया भर में आतंक का पर्याय रहे ओसामा बिन लादेन सहित मसूद अजहर हाफिज सईद दाऊद इब्राहिम सहित अलकायदा जैश ए मोहम्मद लश्करे तैय्यबा व हक्कानी नेटवर्क का संरक्षण शरणदाता है। पाकिस्तान बलूचिस्तान व गुलाम कश्मीर में मानवाधिकारो के उल्लंधन के साथ निरीह मानवता को रक्त रंजित अपनी सेना से करा रहा है। पाकिस्तान भारत में अपने निर्माणकाल से अशान्ति उत्पन्न करने की कोशिश कर रहा है। मांगपत्र में पाकिस्तान के धृणित कृत्यों का उल्लेख करते हुए कहा गया कि भारत अफगानिस्तान, बांग्लादेश सहित विश्व भर में आतंकी घटनाओं में पाकिस्तान सरकार सेना उसकी खूफिया ऐजेन्सी आईएसआई नागरिकाके की संलिप्पतात के प्रमाण मिले हैं भारत के अभिन्न भाग जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना कि शिवर में हालिया आतंकी हमले 18 जवानो के ष्शहीद होने से करा उठी है। इसलिए पाकिस्तान को आतंक निर्यातक कारखाने को विश्व समुदाय प्रतिबन्ध लगाकर उसे आतंकी राष्ट्र घोषित किया जाये।

Share this story