मोदी के खिलाफ बयान पर फूटा गुस्सा लोगों ने कहा कन्हैया कुमार जिस संगठन से सम्बंधित है देशद्रोह से पुराना नाता है उनका

मोदी के खिलाफ बयान पर फूटा गुस्सा लोगों ने कहा कन्हैया कुमार जिस संगठन से सम्बंधित है देशद्रोह से पुराना नाता है उनका
नई दिल्ली - एक बार फिर से जहाँ सारा देश भारतीय सेना और प्रधानमंत्री जिसके वजह से ही सर्जिकल अटैक आपरेशन संभव हुआ उस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा नजर आया है और सभी दलों ने देश के लिए एक जुटता दिखाई है | वहीँ वामपंथी संगठन के ताल्लुक रखने वाले कन्हैया कुमार ने एक बार फिर से मोदी पर निशाना साधा है | गौरतलब है कि कन्हैया कुमार उस संगठन के माने जाते हैं जिस संगठन के एम एन रॉय ने अपनी पुस्तक डिकलायरेजेशन में कहा था कि भारत का वामपंथी धडा आजादी की लडाई के समय अंग्रेजों के साथ था और अंग्रेजों को लिखित स्वीकृति दी थी 1962 में चीन के साथ युद्ध के समय भारत हार के मुहाने खड़ा था हमारे पास हथियार आ भी चुके थे | इसी संगठन ने रूस से आए हथियार उतारने नहीं दिया चाइना का सपोर्ट किया था | जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है | कन्हैया कुमार यह प्रतिक्रिया भारतीय सेना के एलओसी पार कर पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियो को मारने के बाद आई है |
भाजपा की आईटी सेल से जुड़े शिवकुमार द्विवेदी का कहना है की कम्युनिस्टों का पुराना इतिहास रहा है यह हमेशा से ही देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहे हैं और कन्हैया कुमार भी उसी संगठन से सम्बंधित है |
कन्हैया कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सर्जिकल स्ट्राईक हो या युद्ध शहीद गरीब, किसान का बेटा है, और भक्तगण महिमामंडन अपने आकाओं का करते हैं | मोदी को नहीं, भारत और भारतीय आर्मी को सलाम | कन्हैया ने दूसरे ट्वीट में लिखा, लड़ाई भारतीय सेना ने लड़ी, पीठ मोदी का ठोंका जा रहा है |'
हालाँकि इससे पहले उरी आतंकी हमला होने पर कन्हैया ने पीएम से जवाब माँगा था | कन्हैया ने 19 सितम्बर को लिखा, 'देश की सेवा में मरने वाले जवान हो या खेत में मरने वाला किसान या गरीबी, महंगाई, अशिक्षा, बेकारी, भेदभाव और साम्प्रदायिक कट्टरवाद से मर रही आवाम, इन सबकी शहादत बेकार नहीं जाएगी | सरकार को हर मौत का हिसाब देना होगा | मौत के सौदागरों से..लड़ेंगे जीतेंगे |
एक तरफ जहाँ पूरा देश सेना के साथ खड़ा है मोदी को बधाई दे रहा है वहीँ कन्हैया कुमार द्वारा मोदी की आलोचना देशभक्तों को रास नहीं आ रही है देशभक्त रवि प्रकाश पाण्डेय एडवोकेट ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कन्हैया कुमार जैसे लोगों की जगह इस देश में नहीं है इन्ही देशद्रोहियों के चलते ही भरता पर हमले करने का आतंकियों का मनोबल बढ़ता है इसलिए जो सजा एक आतंकी की है वही सजा इस देश द्रोही कन्हैया कुमार को भी देनी चाहिए |
कन्हैया कुमार हमेशा से ही ऐसे बयान देते रहे हैं जिससे कि वह चर्चा में बने रहें और यह बयान भी उनके द्वारा अपने को चर्चा में बनाये रखने के लिए दिया गया लगता है |
आतंकवाद हो बर्बाद#IndianArmy ने LoC पार #SurgicalStrike से भूखमरी,बेकारी से जंग जीत ली है-PM
लड़ा #IndianArmy पीठ मोदीजी का ठोका जा रहा है
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyajnusu) September 29, 2016


Share this story