पाकिस्तानी सेना की बटालियन ने पंजाब बार्डर की तरफ रुख किया भारत ने भी किये पुख्ता इंतजाम

पाकिस्तानी सेना की बटालियन ने पंजाब बार्डर की तरफ रुख किया भारत ने भी किये पुख्ता इंतजाम
नई दिल्ली - पाकिस्तान  काफी हड़बड़ी में है अपने सेना को पहले भी उसने तैयार कर रखा था लेकिन आपरेशन सर्जिकल अटैक के बाद से उसके यहाँ मंथन का दौर जारी है एक निजी चैनल के हवाले से खबर आ रही है कि पंजाब बार्डर कि ओर पाकिस्तानी सेना ने रुख कर दिया है इसको देखते हुए भारतीय सेना ने भी कमर कास राखी है | जहां पर भारतीय सेना ओर भारतीय वायु सेना और बीएसएफ को सबसे बड़े हाई अलर्ट पर रख दिया गया है। एलओसी को पार करके आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है।पाकिस्तानी सेना ने अपने यहाँ भी जवानों कि छुट्टियाँ कैंसिल कर दी है |सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, भारतीय वायु सेना ने पंजाब बॉर्डर के कुछ इलाकों में उड़ान भी भरी। सरकार ने वायु सेना को सबसे बड़े अलर्ट पर रखा है। इसी के साथ भारतीय वायुसेना को पूर्ण तैयारियों के साथ पश्चिमी मोर्चे की निगरानी रखने के लिए भी कह दिया गया है। वायुसेना के पंजाब, अंबाला और दिल्ली बेस को हमेशा तैयार रखने के लिए कहा गया है।
ऑर्मी की टु‍कड़ि‍यां तोपों के साथ पंजाब बॉर्डर की तरफ बढ़ रही है ताकि पाकिस्तान की तरफ से कोई भी हरकत हो तो उसे करारा जवाब दिया जा सके।
 पाकिस्तानी सेना की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। साथ ही पाक सेना की 5 रिजर्व बटालियन को एलओसी की ओर रवाना कर दिया गया है।
इससे पहले पाक स्ट्राइक कोर को शकरगढ़ बल्ज में भी तैनात किया गया था। पाकिस्तान के आर्मी चीफ राहिल शरीफ भी कहा चुके हैं कि पाकिस्तान भारत की किसी भी कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार है और बयान के साथ ही पाकिस्तान की सेना भी तैयारियां तेज हो गई हैं।
भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान ही सारी तैयारी कर ली थी और कहा था कि अगर पाकिस्तान कोई हिमाकत करता है तो उसे मुहतोड़ जवाब दिया जायेगा | भारत ने पहले ही बार्डर के आसपास के गाँव को खाली करा लिया था जिससे अगर पाकिस्तान कोई हमला करता है तो आमजन की कोई हानि न हो |
सोर्स BAG

Share this story