जब ओबामा भी थे हैरान पूछा मोदी जी कहाँ से आपको मिलती है ऊर्जा

जब ओबामा भी थे हैरान पूछा मोदी जी कहाँ से आपको मिलती है ऊर्जा
नई दिल्ली -नवरात्र और मोदी का पुराना नाता है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले चालीस साल से नवरात्र का व्रत रख रहे हैं और पुरे नवरात्र में सिर्फ नींबू पानी पीकर रहते हैं उसके बावजूद सारे काम उसी तरह करते हैं जैसा की आम दिनों में इसी से अचंभित होकर एक बार सुपर पवार अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी पूछा था कि आप को ऊर्जा कहाँ से मिलती है । मोदी हर बार की तरह इस बार भी सिर्फ पानी पीकर नवरात्रि का व्रत रखेंगे। 40 साल में कभी नहीं तोड़ा पीएम मोदी ने व्रत पीएम मोदी नौ दिनों का उपवास रखते हैं इसके बारे में उन्‍होंने पहली बार वर्ष 2012 में जानकारी दी थी। उस समय वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे और उन्‍होंने अपने ब्लॉग 'साक्षीभाव' में बताया था कि वह पिछले 40 वर्षों से यह व्रत रखते आ रहे हैं। क्यों रहते पीएम मोदी नवरात्रि का उपवास पीएम मोदी ने अपने ब्लॉग में जानकारी दी थी कि प्रति वर्ष आत्म-शुद्धिकरण के लिए यह व्रत रखते हैं। उन्होंने ब्लॉग में लिखा था कि इस व्रत से उन्हें शक्ति मिलती है और साथ ही वह हर रात को मां दुर्गा से संवाद करने में समर्थ हो पाते हैं। पीएम मोदी सितंबर 2014 में जब अपने पहले अमेरिकी दौरे पर गए तो 29 सितंबर को राष्ट्रपति बराक ओबाम ने उनके सम्मान में व्‍हाइट हाउस में डिनर आयोजित किया। लेकिन पीएम मोदी ने उस दौरान भी सिर्फ नींबू पानी और फल ही खाए थे। राष्ट्रपति ओबामा भी थे हैरान नौ दिनों तक उपवास के बाद भी पीएम मोदी की एनर्जी में कोई कमी नहीं थी और यह देखकर राष्‍ट्रपति बराक ओबामा भी काफी हैरान हुए थे। जब उन्होंने पीएम से इसका राज पूछा था तो उन्होंने इसके श्रेय योग और ध्यान को दिया था। मोदी का अध्यात्म से लगाव कोई नई बात नहीं है और यही कारण है कि उनकी हर मामले में स्पष्ट सोच होती है ।

Share this story