राजठाकरे ने दि सलमान को चेतावनी कहा हम तुम्हारी फिल्म बैन कर सकते हैं

राजठाकरे ने दि सलमान को चेतावनी कहा हम तुम्हारी फिल्म बैन कर सकते हैं
मुंबई- सलमान को बस अपनी ही फिल्मों की चिंता है। उनको बस इस बात से मतलब है कि उनकी फिल्म पाकिस्तान में अच्छा कारोबार करे। यह आरोप राज ठाकरे ने सलमान खान पर लगाया है | राज ठाकरे ने यह भी चेतावनी दि है कि हम तुम्हरी फिल्म को यहाँ बैन भी कर सकते हैं | यह मामला उस समय सामने आया जब उरी अटैक के बाद जब सारा देश पकिस्तान को कोस रहा था उसी समय मनसे ने पाकिस्तानी कलाकारों को 48 घंटे के अन्दर देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया था उसी के बाद से बालीवुड से भी प्रतिक्रिया आने लगी थी | पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन करने पर बजरंगी भाईजान बालीवुड के निशाने पर आ गये हैं |महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को उनके पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन करने पर आड़े हाथों लिया है। राज ने पाक कलाकारों के समर्थन में बयान देने पर उनकी आलोचना और पाकिस्तानी कलाकारों के प्रति प्यार जताना बंद करने को कहा है।
पाक कलाकारों का समर्थन करने पर शिवसेना के नेता ने उनपर भड़ास निकाली है। मनीषा कयांडे ने कहा कि 'सलमान खान को सबक सिखाने की जरूरत है। अगर उनके दिल में पाकिस्तानी कलाकारों के प्रति इतना ही प्यार है तो उनको पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए।'

पिछले सप्ताह राज ठाकरे ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारत छोड़कर जाने का अल्टीमेटम दिया था।
गौरतलब है कि सलमान ने पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड में काम करने का समर्थन किया है। उरी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस प्रतिबंध पर सवाल उठाते हुए बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने कहा कि वो भी कलाकार हैं आतंकवादी नहीं। हालांकि शिवसेना ने इस बयान पर सलमान खान पर निशाना साधा है।
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ जारी अभियान पर शुक्रवार को अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि पड़ोसी देश के कलाकार आतंकवादी नहीं हैं। सलमान ने कहा, "वे कलाकार हैं। आप क्या सोचते हैं? क्या कलाकार आतंकवादी होते हैं?"


Share this story