अनुपम खेर ने पूछा आतंकी कौन से देश से आ रहे हैं

अनुपम खेर ने पूछा आतंकी कौन से देश से आ रहे हैं
मुंबई - मै कुछ लोगों के मुंह से सुनना चाहता हूँ कि भारत में बार बार हमला करने वाले आतंकी कौन से देश से आ रहे हैं। देश के मशहूर फिल्म कलाकार अनुपम खेर ने भी पाकिस्तानी कलाकारों का बचाव करने वाले सलमान खान पर इशारों इशारों में यह कहकर निशाना साधा है, इससे पहले नाना पाटेकर भी सलमान खान को इशारों इशारों में खरी खोटी सुना चुके है और जो कुछ कमी रह गयी थी उसे आज अनुपम खेर ने पूरा कर दिया।जिस तरह से भारत से विरोध के सुर उठे उस पर पाकिस्तानी कलाकारों ने कोई भी प्रतिक्रिया भारत में नहीं दी और मजबूरन भारत छोड़ दिया और उसमे से कुछ ने भारत के खिलाफ जहर भी उगला |अनुपम खेर ने कहा कि उड़ी हमने के बाद अब बारामुल्ला में भी आतंकवादी हमला किया गया है, बता दें कि इस वक्त पूरी दुनिया यह बात जानती है कि पाकिस्तान ने ही भारत के उड़ी में आतंकवादी हमला करवाया था, इस हमले की निंदा ना तो पाकिस्तान ने की और ना ही भारत में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों ने की, जब पाकिस्तानी कलाकारों से आतंकवादी हमले की निंदा करने के लिए कहा गया तो उन्होंने निंदा करने से इनकार कर दिया, इसका मतलब यह है कि उन्हें भी यह बात पता है कि पाकिस्तान ने ही भारत में आतंकी हमला करवाया है, जब पाकिस्तानी कलाकारों को यह बात पता है और वे अपने देश का समर्थन कर रहे हैं तो इसका मलतब यह हुआ कि वे भी भारत में आतंकवाद और आतंकियों का समर्थन करते हैं।
उडी हमले के बाद बालीवुड में जिस तरह से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं उसके देखते हुए माना जा रहा है कि कलाकारों में भी इस बात पर असंतोष है कि पकिस्तान ने जिस तरह से भारत को अस्थिर करने का प्रयास किया | पाकिस्तानी कलाकारों द्वारा भी उडी अटैक की निंदा नहीं कि जबकि अगर वे भारत में रह रहे थे तो उन्हें आतंकियों के कदम का विरोध करना चाहिए था |

Share this story