छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत

छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत
रायबरेली -रायबरेली के सरकारी नवोदय विद्यालय परिसर में क्लास 10 के छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया । सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन शुरू कर दी है जबकि मृतक छात्र के परिजन स्कूल प्रशासन पर लापरवाही बरतने और हत्या की आशंका जता रहे है। रायबरेली के महराजगंज थाना क्षेत्र के नवोदय विद्यायल में क्लास 10 का मृतक छात्र जितेंद्र परिसर में ही स्थित हॉस्टल में रहकर पढाई करता था। बुधवार की शाम 9 बजे तक मृतक अपने कमरे में था उसके बाद आज उसका शव विद्यालय परिसर के अंदर बनी पानी की टंकी के नीचे खून से लथपथ पाया गया और साथ की टंकी के उनपर मृतक के चप्पल , पानी की बोतल व् टार्च बरामद हुआ है। जहाँ एक तरफ स्कूल प्रशासन अपनी लापरवाही से बचता दिख रहा है तो वही मृतक के परिजन स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हत्या का आरोप लगा रहे है । यही नहीं स्कूल के छात्रों की माने तो मृतक के टेस्ट एग्जाम में कम नंबर आये थे जिससे वह परेशान रहता था।
विद्यालय के प्रिंसिपल से जब घटना की जानकारी चाही गई तो प्रिंसिपल साहब ने पहले बताया कि मुझे आज सुबह जानकारी दी गई है मैं अपने स्तर से जाँच करवाऊंगा पर जब उनसे लापरवाही के बारे में पूछा गया तो जनाब ने कहा कि इसमें विद्यालय प्रशासन की कोई लापरवाही नहीं है।
अपर पुलिस अधीक्षक की माने तो विद्यालय परिसर में छात्र का शव मिला है परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जाँच की जा रही है |

Share this story