टेस्ट लेने के चक्कर में आप जहर तो नहीं गटक रहे

टेस्ट लेने के चक्कर में आप जहर तो नहीं गटक रहे
नई दिल्ली -थोड़ी सी प्यास लगी और ठंढी बोतल मांग कर आपने पिया लेकिन आपको यह नहीं पता की आपने जहर पासी देकर खरीद लिया है | इस बारे में कई बार रिपोर्ट आ चुकी है एक बार फिर से सरकार ने सॉफ्टड्रिंक्स की जांच में पेप्सिको और कोका कोला के कई प्रॉडक्ट्स में जहरीले पदार्थों की मात्रा अधिक पाई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कराई गई जांच में ड्रग्स टेक्निकल अडवाइजरी बोर्ड (DTAB) ने सॉफ्टड्रिंक्स में पांच अलग-अलग टॉक्सिन टॉक्सिन मिलन की पुष्टि की। अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' की एक खबर के मुताबिक जांच में शामिल पेप्सी, कोका कोला, माउंटेन ड्यू, स्प्राइट और 7 अप में जहरीले पदार्थ पाए गए हैं।
अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक DTAB ने इस साल फरवरी मार्च में परीक्षण के लिए इन सॉफ्टड्रिंक्स के पेट बोतलों के सैंपल्स एकत्रित किए थे। मंत्रालय के दिशानिर्देशों के तहत ही 'ऑल इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ हाइजीन ऐंड पब्लिक हेल्थ' (AIIHPH) में परीक्षण किया गया था। इस जांच में पेप्सिको और कोका कोला कंपनी के पांच सॉफ्टड्रिंक्स प्रॉडक्ट्स के पेट बोतलों के सैंपल शामिल किए गए थे। 7 अप और माउंटेन ड्यू पेप्सिको कंपनी के प्रॉडक्ट हैं वहीं, स्प्राइट कोका कोला कंपनी का प्रॉडक्ट है।
सबसे जो महत्वपूर्ण बात है कि लोग जानबूझकर अपने सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं | डाक्टरों ने भी कई बार बताया है कि इस तरह के प्रोडक्ट खासकर लीवर को डैमेज करते हैं |

Share this story