एक भैंसा जो ड्राई फ्रूट्स खाता है वाक करता है और कमाता है हर साल 50 लाख कीमत 6 करोड़

एक भैंसा जो ड्राई फ्रूट्स खाता है वाक करता है और कमाता है हर साल 50 लाख कीमत 6 करोड़
लखनऊ -एक भैंसे की कीमत अगर महंगी कार फेरारी से भी मंहगी हो तो चौंकना स्वाभाविक है । इस भैंसे की कीमत 20 करोड़ से भी अधिक है । यही नहीं इस भैंसे की लाइफस्टाइल भी काफी अलग है यह भैंस बालक करता है । फ्रूट्स खाता है काजू बादाम खाता है और देशी घी इसकी पसंद है । हिसार से आए भैंसे का नाम हीरा है, इसकी उम्र साढ़ें 3 साल है। यह भैंसा हरियाणा के  जगवीर सिंह ने इसकी कीमत 20 करोड़ से अधिक बताई है। भैंसे का नाम युवराज रखा है और यह अपने मालिक का कमाऊ पूत है और 50 लाख एक साल में पचास लाख काम कर देता है । युवराज की डाइट हीरा की खुराक में रोजाना 5 किलो दूध, 250 ग्राम देशी घी, 2 किलो चने की चूरी, हरा चारा, सेब, काजू-बादाम और भूंसा शामिल है।  - रोजाना की खुराक 1500 से 2000 रुपए खर्च होते हैं, महीने में औसत करीब 50 से 60 हजार रुपए का खर्च आता है।  एक दिन में करीब 500 सीमन की डोज देता है हीरा - यह रोजाना औसत करीब 500 सीमन की डोज देता है। एक डोज की कीमत 300 रुपए होती है दक्षिण अफ्रीका के एक डेलिगेशन ने हरियाणा के करमवीर सिंह के काफी चर्चित मुर्रा प्रजाति के भैंसे 'युवराज' की कीमत 9 करोड़ रुपए लगाई है। लेकिन करमवीर सिंह हैं कि युवराज को बेचने का नाम ही नहीं ले रहे। उन्होंने साफ इनकार करते हुए कह दिया है कि उनका युवराज बिक्री के लिए नहीं है।  दरअसल ये पूरी कहानी करमवीर सिंह के उस शानदार भैंसे की है, जो हर पशु मेले में सबके आकर्षण का केंद्र रहता है। पंजाब के जगरांव मेले में जब करमवीर सिंह ने अपने युवराज की कीमत (9 करोड़ रुपए) का खुलासा किया तो लोगों का इसपर भरोसा करना मुश्किल था।  लेकिन मसला पैसों का है ही नहीं। करमवीर सिंह कहते हैं कि उनका युवराज हर साल उन्हें 50 लाख रुपए कमाकर देता है। करमवीर ये कमाई अपने भैंसे युवराज का सीमेन बेचकर करते हैं। करमवीर कहते हैं कि युवराज 8 साल का था तबसे उनके पास है। वो उनके बच्चे जैसा है।    युवराज की हाइट अविश्वसनीय तौर पर 6 फीट की है। इसी तरह उसका शरीर 14 इंच का है। एक दिन की उसकी डाइट 20 लीटर दूध, 5 किलो सेव और 15 किलो पशुओं का उच्च क्वॉलिटी वाला चारा है। युवराज को रोजाना 2 किलोमीटर की वॉक भी कराई जाती है।

Share this story