ओडिशा की घटना पर पीएम ने ट्वीट कर दुःख व्यक्त किया

ओडिशा की घटना पर पीएम ने ट्वीट कर दुःख व्यक्त किया
नई दिल्ली - उड़ीसा की घटना पर पीएम ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया। उन्होंने घायलों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है। घटना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने हेल्थ मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान से बात कर लोगों की मदद करने का निर्देश दिया। राजधानी भुवनेश्वर में स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड एसयूएम हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में सोमवार शाम अचानक आग लग गई। करीब 22 लोगों की झुलसकर मौत हो गई। कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद 100 से ज्यादा मरीजों को दूसरे हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया। आग लगाने की घटना शाम करीब 7.30 बजे की डायलिसिस वार्ड की है। हादसे के दौरान वहां 30 से ज्यादा मरीज मौजूद थे। बताया जा रहा है कि मौते दम घुटने की वजह से हुई। इस वक्त दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी हुई हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।लेकिन सही कारण का खुलासा अभी नहीं हुआ है । फायर ब्रिगेड की करीब 20 से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है।

Share this story