मंत्री गेट पर खड़े रहे और ताला खोलने कोई नहीं आया

मंत्री गेट पर खड़े रहे और ताला खोलने कोई नहीं आया
रायबरेली -परिवार कल्याण मंत्री रविदास मलहोत्रा आज रायबरेली पहुंचे और जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान जहां मंत्री ने अस्पताल के वार्डो में भर्ती मरीजो का हालचाल जाना तो वही गंदगी को देख सीएमओ पर नाराजगी भी जताई। हद तो तब हो गयी जब मंत्री जी महिला अस्पताल के गेट पर खड़े रहे और ताला नहीं खोला गया। फिर मजबूरन मंत्री जी को खुद ही गेट को खोलना पड़ा। जिला अस्पताल प्रशासन मंत्री जी की आवभगत में इतना मशगुल रहा कि मरीजो को देखने तक का समय नही लगा। सभी डाक्टर अपने अपने कक्ष से नदारत रहे। मंत्री जी के आगमन की जानकारी जैसे ही जिला अस्पताल प्रशासन को लगी फोैरन अस्पताल में रंगाई पोताई का काम शुरू कर दिया गया यही नहीं डाक्टर सभी मंत्री जी की आवभगत में लगे रही तो वही दूर दूर से आये मरीजो को भटकना पड़ा। मीडिया से बात करते हुए मंत्री जी ने कहा कि जहा एकहजार लड़को का जन्म हो रहा है वही दूसरी ओर 900 लडकियां जन्म ले रही है इसका मतलब है कही न कही उनकी भू्रण हत्या की जा रही है इसको देखते हुए अल्ट्रासाउंड मशीन के ऊपर ट्रैकिंग मशीन लगाने का आदेश दे दिया गया है ताकि भू्रण हत्या न हो सके यही नहीं अगर कोई भी भू्रण हत्या करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जायेगी। वही डाक्टरो की कमी के बारे में कहा कि 15 दिनो के अंदर डाक्टरो की भर्ती कर ली जायेगी। सीएमओ को चेतावनी देते हुए मंत्री जी ने कहा कि अस्पताल के बाहर से कोई भी दवा न मगाई जाये अगर अस्पताल में उपलब्ध न हो तो डाक्टर अपने पैसे से मरीज के लिए दवा लाये वही डाक्टरो के नदारत रहने व टाइम पर न आने को लेकर कहा कि जल्द ही बायो मैट्रिक मशीन लग जायेगी जिससे डाक्टरो की उपस्थिति व अनुपस्थित का पता चल सकेगा। जिला अस्पताल में गंदगी को देख व सफाईकर्मियो के हडताल पर रहने के सवाल पर जब मंत्री जी से पूंछा गया तो उनका कहना है कि जल्द ही सफाईकर्मियो को पैसे मिल जायेगे अगर ठेकेदार हीलाहवाली करता है तो फिर से टेंडर निकाला जायेगा।

Share this story