किस्मत बदलनी है तो इस तरह से जलाएं दीपावली में दिए

किस्मत बदलनी है तो इस तरह से जलाएं दीपावली में दिए
इस दीपावली जलाएं दीपक वास्तु शास्त्र एवम् दिशा अनुसार.....
क्या आप जानते है की दिया जलाने का भी वास्तु शास्त्र होता है ?? पण्डित "विशाल" दयानन्द शास्त्री बताते है की सही समय और सही दिशा मे दिया जलाने से ही माँ लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है । इस वर्ष दिपावली 2016 का दीपक आपकी किस्मत बदल सकता है ।
पंडित दयानन्द शास्त्री से जानिए कैसे ....
01.---पहला दिया पूर्व दिशा मे जलाने से यश,वैभव,मान सम्मान प्राप्त होता है
02.---दूसरा दिया दक्षिण पूर्व कोण मे अर्थात अग्नि कोण मे रखने से घर मे सुख शांति समृद्धि बनी रहती है
03.---तीसरा दिया दक्षिण दिशा मे जलाने से पितरो का आशीर्वाद प्राप्त होता है
4.---चौथा दिया दक्षिण पश्चिम दिशा अर्थात नैऋत्य कोण मे जलाने से घर मे बरकत बानी रहती है
05.--पांचवा दिया पश्चिम दिशा मे जलाने से कोर्ट कचहरी,मुकदमो मे विजय मिलती है ,खर्च मे कमी आती है
06.--छठा दिया उत्तर पश्चिम दिशा अर्थात वायव्य कोण मे जलाने से संतान सुख की प्राप्ति करवाती है । संतान के गलत संस्कारो को नियंत्रित रखती है
07.---सातवाँ दिया उत्तर दिशा मे जलाने से माँ लक्ष्मी ,भगवान गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है । घर मे धन , बुद्धि का विकास होता है ।
08.----आंठवा दिया उत्तर पूर्व दिशा अर्थात ईशान कोण मे जलाने से भगवान कुबेर का आशीर्वाद होता है ।शुभम् भवतु।। कल्याण हो।। आप सभी के लिए यह दीपावली पर्व शुभ, समृद्धि और वेभवदायक हो, यही मंगलकामना हैं।।। पण्डित"विशाल" दयानन्द शास्त्री।।

Share this story