अब एप से जानिए कितनी होनी चाहिए आपकी सैलरी

अब एप से जानिए कितनी होनी चाहिए आपकी सैलरी
डेस्क-आमतौर पर लोग व्यवसाय से तो जुड़ जाते है लेकिन ये नही निर्धारित कर पाते की उनकी सैलरी कार्य के हिसाब से कितनी होनी चाहिए | रोजगार से सम्बंधित कम्पनी Glassdoor ने एक बेहतर तरीका निकाला है आपको अपने काम के मुताबिक़ सैलरी जानने का,जॉब ओपनिंग और कर्मचारियों की सैलरी को ट्रैक करने वाली कंपनी Glassdoor ने एक ऐसा टूल बनाया है जिससे किसी भी कंपनी में कार्य कर रहे कर्मचारी को पता चल जायेगा की उसकी सैलरी कितनी होनी चाहिए | Glassdoor की ऐप लोगों के जॉब अनुभव के आधार पर बताती है कि उन्हें वर्तमान में कितने पैसे मिलने चाहिए। कंपनी ने इस टूल को “Know Your Worth (अपनी कीमत जानिए)” नाम दिया है। इसका इस्तेमाल आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर या फिर ऐप के जरिए कर सकते हैं। टूल में आपको कुछ जरूरी डीटेल देनी होगी। जैसे कि अपनी वर्तमान जॉब, लोकेशन, कितने साल का अनुभव, वर्तमान सैलरी और पढ़ाई के बारे में जानकारी देनी होगी।इसके बाद यह टूल अपनी वर्तमान मार्केट वैल्यू का अनुमान लगाएगा, साथ ही यह आपके ही प्रोफेशन के दूसरे लोगों से आपकी तुलना का एक ग्राफ भी दिखाएगा। दरअसल यह टूल आप के पद के बराबर लोगो की जानकारी देखकर परिणाम देता है |लेटेस्ट ओपनिंग और दूसरे तथ्यों के आधार पर सैलरी एस्टिमेट को हर हफ्ते अपडेट किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने साफ कर दिया कि जरूरी नहीं है कि सभी फील्ड के कर्माचारियों के लिए यह टूल काम करेगा। कंपनी के मुताबिक यह अमेरिका के 55-60 फीसदी कर्मचारियों के लिए आसानी से काम करेगा।अब लोगो के लिए यह जानना आसान हो जायेगा ,की जिस कार्य में वह इतनी मेहनत से लगे हुए है क्या वह उसके मुताबिक सैलरी पा रहे है या नही |सोर्स-वेब

Share this story