अब चीन ने भारत पर इस तरह से डाला डाका !

अब चीन ने भारत पर इस तरह से डाला डाका !
नई दिल्ली - अभी कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि अमेरिका ने भारत को सायबर हमलों से लड़ने की ट्रेनिंग दी थी लेकिन इसी बीच चीन ने एक बड़ा सायबर हमला करते हुए भारत के लाखों ATM के पिन को हैक कर लिया है अब बैंकों ने अपने कस्टमर लोगों को तत्काल पिन बदलने को कहा है बताया जा रहा है कि लगभग 32 लाख डेबिट कार्ड के पिन हैक कर लिए गए हैं |
SBI ने ब्लाक किये डेबिट कार्ड
SBI (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया) ने बुधवार को ही 6 लाख से भी ज्यादा डेबिट कार्ड एहतियाती तौर पर ब्लॉक किए गए हैं। इसके बाद अब खबर आ रही है कि SBI समेत 5 और बैंको के करीब 32 लाख डेबिट कार्ड्स के डीटेल्स और पिन नंबर चोरी हो गए हैं। ऐसे कार्ड्स का इस्तेमाल उन ATM पर किया जा रहा है जहां से मालवेयर के जरिए डाटा चुराया जा रहा है। जिन बैंकों का डाटा चोरी हुआ है उनमें SBI, HDFC, ICIC, Yes bank और एक्सिस बैंक शामिल हैं। पहला मामला नहीं है लेकिन इतने बड़े स्तर पर ऐसी धोखाधड़ी होने का ये पहला मामला है। चोरी हुए डाटा में से करीब 26 लाख वीजा और मास्टर कार्ड हैं जबकि बाकी रुपे के कार्ड हैं। इनमें से कुछ कार्ड्स का चीन की कुछ जगहों पर अनाधिकारिक तौर पर इस्तेमाल हुआ है। कहा जा रहा है कि हिटाची पेमेंट सर्विस सिस्टम से जुड़े एटीएम का इस्तेमाल करने वाले लोगों के पिन चोरी हुए हैं। हिटाची के मुताबिक यस बैंक के लिए ATM नेटवर्क चलाती है। हालांकि ज्यादातर बैंक ने अभी इस तरह की किसी सेंधमारी की ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। हालांकि यस बैंक का ATM नेटवर्क बहुत छोटा है लेकिन इन मशीनों से थर्ड पार्टी ट्रांजैक्शन के कारण कई बैंक प्रभावित हुए हैं। यह भी माना जा सकता है कि जिस तरह से दीपावली के समय भारत जिस तरह से चीनी सामानों का बहिष्कार कर रहा है उससे वह बुरी तरह से बौखलाया हुआ है |अब उसने उसी कि भरपाई करने के लिए और भारत को अस्थिर करने के लिए हैकरों से यह काम कराया है |

Share this story