अपराधों और अपराधियों की कार्यशैली से मैं वाकिफ हूं-आकाश कुलहरि

अपराधों और अपराधियों की कार्यशैली से मैं वाकिफ हूं-आकाश कुलहरि
कानपुर -उत्तर प्रदेश के कानपुर में नवागंतुक एसएसपी आकाश कुलहरि ने कानपुर पहुंचकर देर शाम चार्ज संभाला।चार्ज संभालते ही उन्होंने हाल में शहर के बड़े आपराधिक घटनाओं को संज्ञान लिया और बीते दिनों न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतिभा गौतम की मर्डर केस को खुद स्टडी करने की बात कही।चार्ज संभालते ही पुलिस लाइन में पत्रकारों से रूबरों होते हुए 2006 बैंच के आईपीएस कुलहरि ने सख्त तेवर जाहिर करते हुए कहा कि जनपद के अपराधों और अपराधियों की कार्यशैली से मैं वाकिफ हूं।यहां पर 2008 में बतौर ट्रेनी सीओ लाइन रहे चुका हूं.एसएसपी ने पत्रकारों के सामने ही उन घटनाओं के बारे में जानकारी ली,जो हाल में जनपद में हुई है। उनका कहना था कि प्राथमिकता के तौर पर शहर की बिगड़ी कानून व्यवस्था के साथ ही ट्रैफिक को सुधारना होगा।उन्होंने छावनी में हुई न्यायिक महिला अधिकारी की हत्या के साथ ही नौबस्ता थाना के तहत पकड़े गये हुक्का बार में पुलिस की भूमिका किस तरह रही,इसके बारे में एसपी व सीओ से पूरी जानकारी हासिल की।कहा कि इन दोनां मामलों में पुलिस कर्मियों की भूमिका गलत पाई जाती है तो उन पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।कप्तान ने शहर की जनता को आश्वस्त किया कि थाने जाने वाले हर पीड़ित को पूरी तरह न्याय मिलेगा।साथ ही अगर इस बात की शिकायत आती है कि थानेदार किसी की भी एफआईआर नहीं लिख रहा है,तो उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए चार्ज से हटा दिया जाएगा। शहर में थानेदारों के साथ मिलकर सत्ताधारी लोग जमीनों पर कब्जा करने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अब किसी भी हाल में जमीनों पर कब्जे नहीं होंगे,चाहे वह सत्ताधारी ही शख्स क्यों न हो।मेरी प्राथमिकता जनपद का लॉ एंड आर्डर व जनता को भय मुक्त माहौल देने का है।दीपावली पर्व को सकुशल निपाटने को लेकर अफसरों के साथ क्राइम मीटिंग कर अपराधियों व उपद्रवियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। 

Share this story