इस तरह से आप बचा सकते हैं फोन को हीट होने से

इस तरह से आप बचा सकते हैं फोन को हीट होने से
डेस्क-अगर आपका स्मार्टफ़ोन जल्दी ही हीट होनी लगती है चार्जिंग करते वक्त, गेम खेलते वक्त या फिर हेवी ऐप्स इस्तेमाल करते वक्त तो इस तरह की समस्याओ से आप कुछ बातो को ध्यान में रखकर उसे जल्दी ही गर्म होने से बचा सकते है सामान्यतौर पर ऐसी दिक्कते हार्डवेयर की वजह से होती है फिर भी आप उसे गर्म होने से बचा सकते है |स्मार्टफ़ोन को प्लास्टिक के बैक पैनल वाले फोनों को सीधी धूप में कभी नहीं रखना चाहिए। प्रोसेसिंग की वजह से पैदा होने वाली हीट और धूप की गर्मी स्मार्टफोन को और गर्म कर देती हैं। इससे फोन को नुकसान भी पहुंच सकता हैफोन को चार्ज करते वक्त इसे बेड के बजाय किसी ठोस सतह पर रखना चाहिए। नरम चीजें हीट को सोख लेती हैं। चार्जिंग के दौरान निकलने वाली हीट स्मार्टफोन को और गरम कर देती हैबहुत से लोग स्मार्टफोन को रात भर चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देते हैं। इससे न सिर्फ बैटरी की लाइफ पर असर पड़ता है, यह हीटअप भी होती है। कई मामलों में तो ओवरचार्ज की गई बैटरियां फट भी चुकी हैं।बहुत से ऐप्स ऐसे होते हैं जो हेवी ग्राफिक्स इस्तेमाल करते हैं। इसमें प्रोसेसिंग पावर भी ज्यादा लगती है और डिवाइस गर्म भी होने लगते हैं। इस तरह से ऐप्स को इस्तेमाल न करने पर किल कर देना चाहिए यानी पूरी तरह क्लोज कर देना चाहिएचार्जिंग करते वक़्त मोबाइल का बैक कवर निकल देना चाहिए,कवर की वजह से हीट बाहर नही निकल पाते जिससे मोबाइल जल्दी ही हीट हो जाता है |

Share this story