सोशल साइट्स पर सुरक्षित नही आपका अकाउंट संभल के करे चैट

सोशल साइट्स पर सुरक्षित नही आपका अकाउंट संभल के करे चैट
डेस्क-सोशल साइट्स के इस दौर में आज हर कोई उलझा हुआ है लोग फेसबुक,वाट्सअप्प,ट्विटर के अलावा अब ऑनलाइन हमसफ़र भी चुनने लगे है इसके लिए लोग ऑनलाइन डेटिंग भी करते है जिससे आपको सामने वाले के बारे में बहुत सी जानकारी आराम से मिल जाती है लेकिन क्या आप जानते है कि आपके लिए यह खतरनाक साबित हो सकती है। इसका प्रभाव सबसे ज्यादा पुरुषों पर पड़ रहा है।
ऑनलाइन डेटिंग करने वाले युवा लोग डेटिंग एप और ऑनलाइन डेटिंग सर्विस प्लेटफार्म पर सुरक्षा संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं क्योकि साइबर अपराध के तेजी से पनपने की वजह से ये सुरक्षित नही है
वैश्विक सॉफ्टवेयर सुरक्षा कंपनी नॉर्टन बाई सिमेंटेक द्वारा किए गए एक अध्ययन में कहा गया है, "भारत में करीब 38 फीसदी उपभोक्ताओं ने कहा कि वे ऑनलाइन डेटिंग एप्स का इस्तेमाल करते हैं। वास्तविकता में भारत में करीब छह फीसदी महिलाएं और 13 फीसदी पुरुष अपने मोबाइल फोन में डेटिंग एप्स रखते हैं।"
नॉर्टन मोबाइल सर्वेक्षण में बताया गया कि जो लोग मोबाइल में डेटिंग एप रखते थे, उनमें से करीब 64 फीसदी महिलाओं और 57 फीसदी पुरुषों ने सुरक्षा संबंधी परेशानियों का सामना किया।|
इनमें 23 फीसदी लोग वायरस/मॉलवेयर, 13 फीसदी ने बेकार के विज्ञापनों, नौ फीसदी ने साइबर दुनिया में पीछा किए जाने, नौ फीसदी ने धोखे से प्रीमियम सेवा के भुगतान कर देने, छह फीसदी ने पहचान चोरी होने तथा चार फीसदी ने बदला लेने के पोर्न का इस्तेमाल होने की जानकारी दी।
इस रिपोर्ट में कहा गया कि दिल्ली में लोग सबसे ज्यादा ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफार्म का उपयोग करते हैं। दिल्ली में 51 फीसदी, चेन्नई में 39 फीसदी, कोलकाता में 36 फीसदी, मुंबई में 35 फीसदी और अहमदाबाद में 35 फीसदी लोग डेटिंग एप का उपयोग करते हैं।ऐसे में आप सुरक्षित तरीके से अपने आप को महफूज़ रखने के लिए सावधानी से इन एपो का प्रयोग करे |सोर्स-वेब

Share this story