पुलिस ने तैयार किये 8000 मुखबिर

पुलिस ने तैयार किये 8000 मुखबिर
लखनऊ -खबर फैजाबाद से है जिले के एस एस पी अनंत देव अपराधो पर नियंत्रण को लेकर एक अभिनव प्रयोग कर रहे हैं जिसमें कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत जिले के सभी गांव में पुलिस मित्र का कॉन्सेप्ट बनाया जा रहा हैं जो सूचनाओं को लेकर पुलिस अपने को मजबूत बनाने का प्रयास कर रही है।जिले में लगभग 8 हज़ार पुलिस मित्र बनाये जा रहे है। इस कांसेप्ट को लेकर एस एस पी ने नारा दिया है गाँव का झगड़ा गाँव में सुलझाये कोर्ट कचहरी हम क्यों जाये।कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत जिले के सभी गांव में एस सेवन और एस टेन के तहत कमेटी का गठन किया जा रहा है जिसमें एस सेवन में सामान्य रुप से सभी गांव में 7 पुलिस मित्र बनाए जा रहे हैं और एस टेन में सांप्रदायिक सौहार्द के लिए 10 पुलिस मित्र बनाए जा रहे हैं।एस सेवन के पुलिस मित्र पुलिस को सूचना देते हुए गाँव के छोटे मोटे झगडों को सुलझाने का प्रयास करेंगे और एस टेन के पुलिस मित्र साम्प्रदायिक सौहार्द को बरक़रार रखने के लिये काम करेंगे।इसी के तहत एस एस पी अनंतदेव जिले के सभी थानों में पुलिस मित्र के आई कार्ड का वितरण करने का काम शुरू कर दिया है।

Share this story