आपके फोन पर बंद हो सकती है व्हाट्सएप्प की सुविधा

आपके फोन पर बंद हो सकती है व्हाट्सएप्प की सुविधा
नई दिल्ली-यदि आपके पास नोकिया E6 मोबाइल है, तो 31 दिसंबर के बाद इस फ़ोन में वाट्सएप चलना बंद हो जाएगा। इसके अलावा नोकिया 5233, नोकिया C5, नोकिया आशा 306 और नोकिया नोकिया E52 भी वॉट्सऐप को सपोर्ट करना बंद कर देगा। क्योंकि दिसंबर माह के बाद स्मार्टफोन्स पर WhatsApp चलना बंद हो जाएगा। जिसकी वजह से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हाल ही में कंपनी ने कुछ स्मार्टफोन पर अपनी सर्विस को बंद करने की घोषणा कर दी है।

बढ़ रहे हैं व्हाट्सएप्प यूज करने वाले कंपनी के अनुसार वाट्सएप का इस्र्तेमाल करने वाले यूज़र बढ़ रहे हैं। प्राप्त की गई जानकारी के अनुसार हर 7 में से 1 व्यक्ति WhatsApp का इस्तेमाल करता है।
दरअसल WhatsApp इस साल के तहत तक ब्लैकबेरी, नोकिया और कई पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर अपनी सेवा बंद करने जा रहा है। कंपनी के अनुसार ब्लैकबेरी डिवाइसेज के अलावा नोकिया एस40, नोकिया सिंबियन एस60, एंड्रॉयड2.1, 2.2 और विंडोज फोन 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर ये सपोर्ट नहीं करेगा।


Share this story