चाणक्य की इन नीतियों का आप करते है अनुसरण तो सफलता आपके कदम चूमेगी

चाणक्य की इन नीतियों का आप करते है अनुसरण तो सफलता आपके कदम चूमेगी
डेस्क-चाणक्य अपनी खास कूटनीति के लिए जाने जाते थे चाणक्य ने अपने जीवन काल में जो कार्य किये उन्ही से अनुभव लेकर अपनी एक अलग ही नीति बनाई जिसे लोग चाणक्य कूटनीति कहते है चाणक्य की बाते सिर्फ आदर्श से ही प्रभावित नही है बल्कि उन्मे यथार्थ की स्पस्टता भी दिखाई देती है यह है कुछ बाते चाणक्य की जिसे अपनाकर आप भी अपनी जीवन में सुख का आनन्द ले सकते है और कभी भी धोखा नही खायेंगे किसी कमजोर व्यक्ति से शत्र्रुता करना अधिक खतरनाक है क्योंकि वह उस समय वार कर सकता है जिसकी आपने कभी कल्पना भी नहीं कर सकते।किसी के अधीन रहना कष्टकारी है परंतु दूसरे के घर में रहना उससे भी अधिक कष्टदायी होता है।शरीर स्वस्थ और व्यक्ति के नियंत्रण में हो तो उसी समय आत्मानुभूति का उपाय कर लेना चाहिए।किसी के अधीन रहना कष्टकारी है परंतु दूसरे के घर में रहना उससे भी अधिक कष्टदायी होता है। व्यक्ति को आने वाली मुसीबतों से निपटने के लिए पहले से ही धन का संचय कर लेना चाहिए। उसे धन-संपति त्याग कर भी पत्नी की रक्षा करनी चाहिए। यदि बात आत्मा सुरक्षा का आए तो उसे धन अौर पत्नी दोनों को कम समझना चाहिए।चाणक्यके अनुसार इन बातो को हमेशा ध्यान में रखकर चलना चाहिए- सही समय, अच्छा मित्र, सही ठिकाना, रुपए कमाने के सही साधन, पैसे खर्चा करने के सही तरीके और आपके उर्जा स्रोतशरीर स्वस्थ अौर व्यक्ति के नियंत्रण में हो तो उसी समय आत्मानुभूति का उपाय कर लेना चाहिए।जिस व्यक्ति के पास दया अौर धर्म नहीं है उसे अपने से दूर करो। जिस गुरु के पास अध्यात्मिक ज्ञान नहीं है उसे दूर करो। इसके अतिरिक्त जिस पत्नी के चेहरे पर सदैव घृणा हो अौर जिन संबंधियों अौर मित्रों के पास प्रेम नहीं हैं उनसे दूरी बनाकर रहें। चाणक्य की इन नीतियों का अगर आप भी अनुसरण करते है तो शीध ही आप भी अपनी जीवन में सफलता को पा सकते है और अपने लक्ष्य की प्राप्त कर सकते है |

Share this story