सोशल मीडिया का खामियाजा नमक कमी की अफवाह उड़ी

सोशल मीडिया का खामियाजा नमक कमी की अफवाह उड़ी
नई दिल्ली -सोशल मीडिया के सक्रिय होने का खामियाजा आम जनता ने भुगता ।सोशल मीडिया पर एक अफवाह ने लोगों की नींद उड़ा दी की नमक की कमी हो गई है इसके बाद पूरे देश में लोग उमड़ पड़े नमक खरीदने और यहीं से कालाबाजारियों का खेल शुरू हो गया ।उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद लखनऊ जैसे बड़े शहरों में आपाधापी दिखी । केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान को कहना पड़ा की नमक की कोई कमी नहीं है । यूपी सीएम अखिलेश यादव को बयां जारी करना पड़ा की नमक की कोई कमी नहीं है इसके बावजूद कई लोहों ने अपने जरुरत से ज्यादा नमक खरीद लिए और दिल्ली में गुस्से में डीटीसी की बसों में तोड़फोड़ तक की है ।

Share this story