अभी एक महीने लग सकते हैं एटीएम में नए नोट लगने में

अभी एक महीने लग सकते हैं एटीएम में नए नोट लगने में
नई दिल्ली-500 और 1000 रुपये के नोट पर पाबंदी के बाद देशभर में बैंक, एटीएम और पोस्ट ऑफिस के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी है। पैसे न होनों की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। 500 और 1000 के नोट को बंद करने के बाद लोगों को ATM से भी पैसे नहीं मिल पा रहे है। घंटों इंतजार के बाद जब लोगों की बारी आती है तबतक पैसे खत्म हो चुके होते हैं। दरअसल तमाम ATM में फिलहाल 100 रुपये वाले स्टॉल में ही नोटों को भरा जा रहा है। 500 और 1000 वाला स्टॉल अलग साइज होने के कारण खाली रखने की मजबूरी है|
बैंकों के जानकार बताते हैं की अभी बैंक की व्यवस्था सुधरने में एक महीले तक का वक्त लग सकता है बताया जा रहा है कि करीब 1 महीने तक लोगों को ATM से सिर्फ 100-100 के नोट ही मिल पाएंगे।अगर एटीएम में जल्द ही नए नोटों का स्लॉट लगाया गया तो आने वाले दिनों में लोगों की परेशानी और बढ़ने वाली है। बताया जा रहा है कि ATM में मौजूद 100 रुपये के स्लॉट में एकबार में महज 10 हजार नोट ही डाले जा सकते हैं। ऐसे में अगर एक खाते से सिर्फ 2000 रुपये (100 के 20 नोट) भी निकाले गए तो महज 500 लोगों को रकम मिलेगी और ATM जल्दी खाली हो जाएगा। अगर बैंक ने ATM में बार-बार रकम नहीं भरी तो करंसी की किल्लत बरकरार रहेगी।

Share this story