न हो परेशान सरकार ने बैंक से और पैसे निकालने की दी छूट

न हो परेशान सरकार ने बैंक से और पैसे निकालने की दी छूट
नई दिल्ली -मोदी सरकार ने देशवासियों की तकलीफ को देखते हुए वित्त मंत्रालय काफी गंभीर हो गया है ।जिस तरह से बैंकों और एटीएम के इर्द गिर्द ही सारी जिंदगी सिमट कर रह गई थी और लोगों को बैंकों से पैसे मिलने में समस्या आ रही थी उसे देखते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने लोगों की समस्याओं को हासिल करने के लिए एक्सचेंज और एटीएम से पैसे निकलने की सीमा को 500 और बढ़ा दिया है । नोटबंदी की घोषणा होने के बाद बैंकों और एटीएम के बाहर लगी लंबी-लंबी कतारों के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ऐलान किया है कि सरकार ने लोगों को दिए जाने वाले धन की सीमा को बढ़ा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, अब बैंक और एटीएम दोनों जगहों से लोगों को 500 रुपये ज्यादा मिलेंगे। अरुण जेटली ने बताया कि आम लोग अभी तक बैंकों से 4000 रुपये बदल सकते थे, लेकिन अब सरकार ने इस बढ़ाकर 4500 रुपये कर दिया है। वहीं एटीएम से अभी तक 2000 रुपये मिलने की सीमा को भी बढ़ाकर 2500 कर दिया गया है। जेटली ने इस बात की भी जानकारी दी कि सप्ताह में अभी तक लोग बैंक से 20,000 रुपये ही निकाल सकते थे, जिको भी बढ़ाकर 24,000 कर दिया गया है। वहीं 10,000 रुपये रोजाना निकाली जाने वाली राशि को खत्म कर दिया गया है। सरकार ने पहले भी कहा था कि देशवासियों के सामने केवल कुछ दिनों की समस्या है ।


Share this story